आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में बुधवार को यूट्यूबर मनीष कश्यप सहित 10 अज्ञात लोगों पर मंगलवार को दरपा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। इसकी जानकारी डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने दी।

बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर अधिघोषणा के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है। इस दौरान बगैर अनुमति के अनुमंडल क्षेत्र के नरकटिया बाजार व बाबा बैकुठनाथ धाम में सभा किया था। जिसके संबंध में वीडियो और फोटो मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की गई है।

डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने छौड़ादानो सीओ ऋषभ सिंह यादव के आवेदन पर शिकायत दर्ज किया है। जिसको लेकर अज्ञात लोगों को चिंहित करने और नामजद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

मनीष कश्यप लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं. उन्होंने खुद इसका जिक्र किया है. उनका कहना है कि वह बिहार की जनता की मांग पर चुनाव लड़ेंगे. अभी यह तय नहीं हो सका है कि वह किस पार्टी से चुनावी मैदान में उतरेंगे. पुलिस के मुताबिक, 19 मार्च को भी उन्होंने खुद के लिए लोगों से वोट देने की अपील की थी. मनीष कश्यप इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे. इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD