इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन भारत पहुंच चुके हैं। देशभर में जश्न का माहौल है। कहीं लोग पटाखे फोड़कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं तो कहीं लोग उनके आने की खुशी में मिठाइयां बांट रहे हैं। कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था।

इधर दूसरी ओर सोशल मीडिया में विंग कमांडर अभिनंदन के मूछ को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है। एक तरह से कहा जाए तो मूछ का यह स्टाइल गजब का ट्रेंड कर रहा है। युवाओं की माने तो उनका कहना है कि अगर एक दिन में ऐसी मूछ हो सकती तो हम भी जरूर रखते। कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि देखना कल से सैलून पर अभिनंदन स्टाइल मूछ के लिए भीड़ उमड़ेगी। लोगों की माने तो अभिनंदन को भूलना मुश्किल है। पतली मटन चॉप दाढ़ी और गर्व भरी मुस्कान के साथ मोटी गुनगुनाहट वाली मूंछों वाले चेहरे को कौन नहीं याद रखेगा। पहली नज़र के बाद उसके चेहरे और उसकी मूंछों की छवि आपके दिमाग की आँखों में चमकती है।

केंद्र की मोदी सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं लोग : अभिनन्दन का इतना शीघ्र रिहाइ भारतीय कुटनीति की शानदार विजय है।बधाइ भारतीय रणनीतिकारों को।दुखद पहलू है कि हमरे देश के कुछ सम्मानित विद्वान लोग इसका श्रेय पाकिस्तानी प्रधाधमंत्री को दे रहे हैं।ये वही लोग हैं जब भारत में पाकिस्तान प्रयोजित आतंकवादी घटनाओं में यहां के सैनिक और नागरिक मारे जाते हैं तो सरकार को घेरने का प्रयास करते हैं जो एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है,और सही है। परन्तु जब आतंकवादी शिविर पर हमला होता है तो वही लोग दुखी होते हैं।पाकिस्तानी नागरिक हताहत होते तो कोई बात भी थी ,कि वे मनवाधिकार के समर्थन में होते। इस प्रकार का सोच और व्यवहार बहुत आहत करता है।

भारत आने के बाद सबसे पहले बोले अभिनंदन- ‘अब अच्छा लग रहा है’ : भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को कल रात भारत वापस आ गए। पाकिस्तान ने वाघा-अटारी बॉर्डर पर भारत के अभिनंदन को भारत के हवाले कर दिया। अभिनंदन भारत आने के बाद पूरे देश में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी देश के हर कोने में रात भर लोगों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया। लोगों ने इस दौरान होली-दीवाली एक साथ मनाई।

https://twitter.com/KenDennis/status/1101182040559345665

पाकिस्तान से वापस आने के बाद एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन ने सबसे पहले कहा कि ‘अब अच्छा लग रहा है।’ आप भी खुद समझ सकते हैं कि दुश्मन के घर से जिंदा वापस आना कैसा सुखद अनुभव होता है। बता दें कि पाकिस्तान ने शुक्रवार को अभिनंदन को भारत के हवाले किया। पाक पीएम इमरान की घोषणा के बाद भारत के लोग वाघा-अटारी बॉर्डर पर इक्कठा होने लगे सुबह से ही लोगों का हुजूम भारत-पाक सीमा पर था। सुबह से इन्तजार करने के बाद रात करीब 9:20 बजे अभिनंदन ने भारत की सीमा में कदम रखा।

Input : Live Bihar

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.