Uncategorized
देश के सपूत विंग कमांडर अभिनंदन के मूछ का दीवाना हुआ भारत, युवाओं में दिख रहा गजब का क्रेज
इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन भारत पहुंच चुके हैं। देशभर में जश्न का माहौल है। कहीं लोग पटाखे फोड़कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं तो कहीं लोग उनके आने की खुशी में मिठाइयां बांट रहे हैं। कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। इधर दूसरी ओर सोशल […]
इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन भारत पहुंच चुके हैं। देशभर में जश्न का माहौल है। कहीं लोग पटाखे फोड़कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं तो कहीं लोग उनके आने की खुशी में मिठाइयां बांट रहे हैं। कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था।
इधर दूसरी ओर सोशल मीडिया में विंग कमांडर अभिनंदन के मूछ को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है। एक तरह से कहा जाए तो मूछ का यह स्टाइल गजब का ट्रेंड कर रहा है। युवाओं की माने तो उनका कहना है कि अगर एक दिन में ऐसी मूछ हो सकती तो हम भी जरूर रखते। कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि देखना कल से सैलून पर अभिनंदन स्टाइल मूछ के लिए भीड़ उमड़ेगी। लोगों की माने तो अभिनंदन को भूलना मुश्किल है। पतली मटन चॉप दाढ़ी और गर्व भरी मुस्कान के साथ मोटी गुनगुनाहट वाली मूंछों वाले चेहरे को कौन नहीं याद रखेगा। पहली नज़र के बाद उसके चेहरे और उसकी मूंछों की छवि आपके दिमाग की आँखों में चमकती है।
How proud we are to have you ! Bow down to your skills and even more your grit and courage ? #WelcomeBackAbhinandan . We love you and are filled with pride because of you.#WeAreSupposedToTellYouThis pic.twitter.com/IfqBFNNa3T
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 1, 2019
केंद्र की मोदी सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं लोग : अभिनन्दन का इतना शीघ्र रिहाइ भारतीय कुटनीति की शानदार विजय है।बधाइ भारतीय रणनीतिकारों को।दुखद पहलू है कि हमरे देश के कुछ सम्मानित विद्वान लोग इसका श्रेय पाकिस्तानी प्रधाधमंत्री को दे रहे हैं।ये वही लोग हैं जब भारत में पाकिस्तान प्रयोजित आतंकवादी घटनाओं में यहां के सैनिक और नागरिक मारे जाते हैं तो सरकार को घेरने का प्रयास करते हैं जो एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है,और सही है। परन्तु जब आतंकवादी शिविर पर हमला होता है तो वही लोग दुखी होते हैं।पाकिस्तानी नागरिक हताहत होते तो कोई बात भी थी ,कि वे मनवाधिकार के समर्थन में होते। इस प्रकार का सोच और व्यवहार बहुत आहत करता है।
Wanna grow a moustache like IAF Pilot Abhinandan Varthaman!!!
— দেবর্ষি দাশ (@debarshi_taki) March 1, 2019
भारत आने के बाद सबसे पहले बोले अभिनंदन- ‘अब अच्छा लग रहा है’ : भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को कल रात भारत वापस आ गए। पाकिस्तान ने वाघा-अटारी बॉर्डर पर भारत के अभिनंदन को भारत के हवाले कर दिया। अभिनंदन भारत आने के बाद पूरे देश में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी देश के हर कोने में रात भर लोगों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया। लोगों ने इस दौरान होली-दीवाली एक साथ मनाई।
Can we speak for a moment about how amazing Wg Cdr Abhinandan Varthaman's Moustache is? https://t.co/p5BolOfVI8
— Ken Dennis (@KenDennis) February 28, 2019
पाकिस्तान से वापस आने के बाद एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन ने सबसे पहले कहा कि ‘अब अच्छा लग रहा है।’ आप भी खुद समझ सकते हैं कि दुश्मन के घर से जिंदा वापस आना कैसा सुखद अनुभव होता है। बता दें कि पाकिस्तान ने शुक्रवार को अभिनंदन को भारत के हवाले किया। पाक पीएम इमरान की घोषणा के बाद भारत के लोग वाघा-अटारी बॉर्डर पर इक्कठा होने लगे सुबह से ही लोगों का हुजूम भारत-पाक सीमा पर था। सुबह से इन्तजार करने के बाद रात करीब 9:20 बजे अभिनंदन ने भारत की सीमा में कदम रखा।
Input : Live Bihar
Uncategorized
मुजफ्फरपुर शहर से हटाए गए चार हजार बैनर-पोस्टर

मुजफ्फरपुर : शहर से अवैध बैनर-पोस्टरों को हटाने का अभियान मंगलवार से शुरू हो गया। पहले दिन नगर निगम की टीम ने कंपनीबाग, मोतीझील, हरिसभा चौक,इमलीचट्टी, बटलर रोड व अन्य इलाकों में चार हजार से अधिक बैनर-पोस्टर हटाए। पोल व अन्य जगहों पर लगाए गए बैनर-पोस्टर को हटाने के बाद ट्रैक्टर में लोडकर डंप कर दिया गया।
सड़कों पर लगाए गए बैनर-पोस्टर पर धूल जमा हो जाती है। इस कारण हवा चलने या बड़े वाहनों के गुजरने पर सड़क के साथ बैनर-पोस्टर पर जमा धूल भी उड़ने लगती है। हालात की गंभीरता को देखकर नगर आयुक्त के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है। नगर आयुक्त नवीन कुमार के मुताबिक, अवैध तरीके से लगाए गए बैनर-पोस्टर को हटाया जा रहा है।
Source : Hindustan
Uncategorized
समाधान यात्रा के दौरान सिटी पार्क व नगर भवन भी जा सकते हैं सीएम नीतीश

मुजफ्फरपुर : 14 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाधान यात्रा पर मुजफ्फरपुर आयेंगे। इस दौरान सीएम की समाधान यात्रा की तैयारी को लेकर डीएम ने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार शहर में कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के उद्घाटन के साथ–साथ सिटी पार्क एवं नवनिर्मित नगर भवन का भी निरीक्षण कर सकते हैं।
इसको लेकर डीएम प्रणव कुमार ने अधिकारियों को अलग-अलग टास्क सौंपे हैं। सभी कार्यक्रमों का वरीय प्रभार डीडीसी आशुतोष द्विवेदी को सौंपा गया है। शहर के बाद सीएम सकरा के लिए रवाना रवाना होंगे। जहां वो मनरेगा पार्क, जीविका, आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग के स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि उसी दिन पीएम आवास योजना के अंतर्गत भूमिहीनों को जमीन आवंटित किया जाएगा।
Uncategorized
पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ किया लड़ाई का ऐलान

KANTI : प्रशासनिक भ्रष्टाचार व गरीबों पर जोर जुल्म के खिलाफ गुरुवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कांटी प्रखंड मुख्यालय पर जन प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का भी ऐलान किया। इससे पहले कांटी के रातल मैदान में भारी संख्या में जुटे प्रदर्शनकारियों ने उनके नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय तक जुलूस निकाला। वहां इंद्रमोहन झा की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा हुई।
इसमें पूर्व मंत्री ने कहा कि पूरा जिला प्रशासनिक भ्रष्टाचार से त्रस्त है। बिना रिश्वत दिए कहीं कोई काम नहीं हो रहा है। खासकर प्रखंड-अंचल कार्यालय पूरी तरह बिचौलिए की गिरफ्त में हैं। सभी जगह भ्रष्टाचारियों के संरक्षक अधिकारी बने हैं। गरीब लूटे जा रहे हैं। उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांटी थर्मल में स्थानीय मजदूरों के साथ बड़े पैमाने पर भेदभाव बरता जा रहा है। प्रबंधन छाई से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कारगर कदम उठाए। टीम अजीत कुमार ने 11 सूत्री खुला मांग पत्र पेश किया। सभा को सामाजिक कार्यकर्ता शंभू नाथ चौबे, मो. शमीम, मुरारी झा, अंकेश ओझा, नंदकिशोर सिंह, पैक्स अध्यक्ष रंजीत सिंहआदि ने संबोधित किया।
पूर्व मंत्री अजीत कुमार, रवि कुमार व शिवनाथ साह और 500 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है। दंडाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय कुमार के बयान पर कांटी थाने में केस दर्ज हुआ है। भीड़ को उकसाने समेत अन्य आरोप है। कांटी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने केस दर्ज होने की पुष्टि की है।
Source : Hindustan
-
INDIA4 weeks ago
नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के मनोज मचा रहे फिल्मी दुनिया में तहलका, माधुरी के लिए मिला 38 से अधिक अवार्ड
-
BIHAR6 days ago
मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज
-
INDIA2 weeks ago
होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा
-
BIHAR3 weeks ago
बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी
-
BIHAR2 days ago
बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा
-
BIHAR1 week ago
बिहार में ‘सीरियल किसर’ की तलाश, महिलाओं को किस कर मौके से हो जाता है फरार
-
BIHAR4 days ago
मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में किया आत्मसमर्पण