दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया। हालांकि हाथ में फ्रैक्चर होने के बावजूद, मिथुन अवॉर्ड ग्रहण करने स्वयं पहुंचे। उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे, जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा, “शायद जितनी तकलीफें मैंने उठाईं, भगवान ने उन्हें सूद समेत वापस कर दिया।” मिथुन ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “यह बहुत सम्मान की बात है और मैं बस ईश्वर का शुक्रिया अदा कर सकता हूं।”
मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के सम्मान, तीन बार जीत चुके हैं नेशनल अवॉर्ड
Video: DD News#MithunChakraborty, #DadasahebPhalkeAward, #VeteranActor, #IndianCinema, #FilmIndustry, #AwardCeremony, #Bollywood, #PrideOfIndia, #CinematicLegend, #ActorLife, #Inspiration,… pic.twitter.com/U1v34ipAQ6
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) October 8, 2024
इंडिया टुडे से बातचीत में मिथुन ने बताया कि पहले पैसे की चिंता उनके लिए एक निरंतर आवश्यकता थी, लेकिन अब वह ऐसे प्रोजेक्ट्स पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो उन्हें रचनात्मक संतोष प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि उन्हें अप्रैल में पद्मश्री सम्मान भी मिल चुका है।
मिथुन चक्रवर्ती की कहानी संघर्ष और सफलता की प्रेरणा देती है, और यह अवॉर्ड उनके करियर के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।