बिहार में एक लेडी डीएसपी ने सोशल मीडिया की मदद से बच्चे की जान बचाई. दरअसल गोपालगंज के थावे दुर्गा मंदिर से ढ़ाई साल के बच्चें को चोरी कर बेचने का मामला सामने आया था. चार अक्टूबर को चोरी किए गये बच्चे को पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से सकुशल बरामद कर लिया है. नवरात्रि के समय बच्चा मंदिर परिसर से लापता हुआ और बच्चें को तीन हजार रुपये में बेच दिया गया था. खोए हुए लाडले बेटे को पाकर मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

वो कभी बेटे को प्यार से चूम रही हैं. तो कभी गले से लगा रही है. आंखों से खुशी की आंसू की धारा लगातार बह रही है. मोतिहारी जिले के कुलूअरवा गांव निवासी रौशनी देवी अपने मासूम ढाई साल के बच्चें के साथ जिले के थावे प्रखण्ड के थावे दुर्गा मंदिर में भीख मांगने आई थी. इस दौरान मंदिर में वह भीख मांग रही थी तभी नवमी के दिन उसका बच्चा अचानक गुम हो गया.

बच्चें की काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. जिसके बाद महिला थावे थाना पहुंची लेकिन थाना द्वारा उसका आवेदन नहीं लिया गया. उसी वक्त मुख्यालय डीएसपी ज्योति कुमारी थाना पहुंची जिसे देख महिला उनके पैर पकड़कर जोर-जोर से रोने लगी और पूरी आपबीती सुनाई. डीएसपी ने तत्तकाल मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे की खोज शुरू कर दी.

nps-builders

कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर बच्चे की तस्वीर शेयर की गई. इस तस्वीर को देख कर हनुमानगढ़ी निवासी एक व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हनुमानगढ़ी से बच्चे को एक महिला के पास से बरामद किया. उसके बाद पुलिस ने परिजनों को बुलाकर बच्चे को सुरक्षित सौंप दिया. बच्चे की मां ने डीएसपी ज्योति कुमारी को देवता करार देते हुए कहा कि इनके ही प्रयास से बच्चा मिल पाया है.

पूरे मामले में डीएसपी ज्योति कुमारी के द्वारा की गई पूछताछ में बच्चा खरीदने वाली महिला ने बताया कि जब वह पूजा करने थावे गई थी तभी एक व्यक्ति के पास बच्चा रो रहा था. पूछने पर उस व्यक्ति ने बताया कि यह बच्चा मेरा है और इसकी मां मर गई है. हमसे देखा नहीं जा रहा है, इसलिए इसे 5 हजार में बेच रहे हैं. जिसके बाद महिला ने तीन हजार रुपए देकर बच्चे को खरीद लिया, क्योंकि परिवार का होते हुए भी उस महिला की कोई देखभाल नहीं करता था, जिसे आधार बना कर वह महिला जीना चाहती थी. मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है, साथ ही बच्चे को बेचने वाले कि तलाश की जा रही है. जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा.

Source : News18

tanishq-muzaffarpur

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *