पटना के जेपी गंगा पथ पर बने मरीन ड्राइव पर बुधवार देर रात एक महिला सिपाही फायरिंग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला कांस्टेबल पम्मी खातून अपनी साथी सब इंस्पेक्टर शबाना आजमी के साथ जेपी पथ पर बने मरीन ड्राइव पर फोटोग्राफी कर रही थी, उसी दौरान कुछ मनचले बाइक पर सवार होकर आये और गोली मार कर फरार हो गये.

पटना मरीन ड्राइव पर फायरिंग से दशहत का माहौल
अब इस फायरिंग की घटना के बाद दहशत का माहौल है. लोग इस त को लेकर दहशत मे है कि अगर कोई मनचला पुलिसवालों पर सरेआम फायरिंग कर सकता है तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या होगा.

clat-patna-muzaffarpur-bihar

कांस्टेबल पम्मी के हाथ में लगी है गोली
महिला सिपाही पम्मी खातून के बांयें हाथ में गोली लगी है और उन्हें पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना बुद्धवार रात करीब दस बजे की है. पाटलीपुत्रा थाने के LCT घाट के पास ये घटना हुई. बतां दें कि इस समय जेपी गंगा पथ पर बने इस मरन ड्राइव पर हर रोज हजारों केी संख्या में लोग रहते हैं.

पटना शहर के सौंदर्यीकरण के दौरान गंगा किनारे के इलाके को जेपी पथ के किनारे किनारे मरीन ड्राइव के तौर पर तैयार किया जा रहा है. यहां रोजाना हजारों लोग मुंबई के चौपाटी की तरह घूमने-फिरने आते हैं.यहां लोग परिवार दोस्तों के साथ शाम के समय मनोरंजन के लिए आते हैं. मुंबई चौपाटी की तर्ज पर गंगा किनारे खाने पीने, लाइव मनोरंजन आदि का का कार्यक्रम होता है. पटना में शाम के समय धूमने फिरने के लिए ये काफी मुपीद जगह मानी जाने लगी है. लेकिन इस घटना से दङसत का महौल फाल गया है.

2018 बैच की नियुक्ति हैं पम्मी खातूम
बता दें कि पम्मी खातून 2018 की नियुक्ति बिहार पुलिस में 2018 में कांस्टेबल पद के लिए हुई है,वहीं उनके साथ मौजूद शबाना आजमी भी उसी प्रबेशलनल सब इस्पेक्टर यानी दरोगा के पद पर चयनित हुई हैं.

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD