बेंगलुरु से गुवाहाटी जा रही ट्रेन में शुक्रवार तड़के एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया. आनन-फानन में इस महिला को एक स्टेशन पर उतारा गया, जहां सुबह 5.50 बजे मेडिकल स्टॉफ के साथ डॉक्टर पहुंचे.
हालांकि इनमें दो नवजात बच्चों को बचाया नहीं जा सका. असल में, यह घटना ओडिशा के भद्रक रेलवे स्टेशन की शुक्रवार की है, जहां बेंगलुरु से गुवाहाटी जा रही ट्रेन में महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिए.
बच्चों को जन्म देने वाली महिला की पहचान 29 साल की मुनजीला खातून के रूप में कही गई है. गुवाहाटी जाते वक्त ट्रेन में उसे पेट में दर्द शुरू हुआ. इस दौरान उसने जाजपुर क्योंझर रोड स्टेशन पर तीन बच्चों को जन्म दिए. बाद में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने महिला को भद्रक रेलवे स्टेशन पर उतार लिया.
इसके बाद भद्रक के नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुबह 5.50 बजे मौके पर पहुंचे. डॉक्टरों ने बताया कि दुर्भाग्य से तीन में सिर्फ एक बच्चे को बचाया जा सका. मुनजीला को 108 एम्बुलेंस की मदद से भद्रक जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. भद्रक जिला अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.