बिहार के पूर्णिया से चलती बस में एक महिला टीचर से रेप की कोशिश करने का मामला सामने आया है। दार्जिलिंग की रहने वाली एक युवती के साथ कुछ मनचलों ने चलती बस में रेप की कोशिश की। बस पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से पूर्णिया आ रही थी। वह एक निजी स्कूल में पढ़ाती है। मंगलवार देर रात महिला टीचर खुद को मनचलों से बचाने के लिए चलती बस से कूद गई। गंभीर अवस्था में उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक युवती पूर्णिया के एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। सिलीगुड़ी से बस पकड़ कर वह पूर्णिया आ रही थी। बायसी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर दालकोला के समीप बस पर सवार कुछ मनचलों के द्वारा युवती से छेड़खानी और रेप का प्रयास किया गया। इससे वह डर गई और चलती बस में ही खिड़की से कूद गई।
बायसी थाना की पुलिस को मंगलवार रात दो बजे गंभीर अवस्था में सड़क किनारे युवती मिली। उसे इलाज के लिए पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल के कर्मचारियों ने युवती के परिजन को घटना की सूचना दी है।
बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि सड़क किनारे घायल अवस्था में युवती मिली है। उसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है। युवती की भाषा समझ में नहीं आने की वजह से उसके परिजन को बुलाया गया है।
Source : Hindustan