एक जमाना था जब माना जाता था कि यदि समाज कोई घड़ी है तो पुरुष उस घड़ी की सुइयां और महिलाएं घड़ी के भीतर की बॉल-बेयरिंग। ऐसा नहीं है कि महिलाओं को महत्वपूर्ण नहीं माना जाता था लेकिन इतिहास में उनकी भूमिका हमेशा नेपथ्य में ही सुनिश्चित रही। लेकिन महिलाओं की मेहनत ने समय के साथ-साथ समाज को भी बदला। अब पुरुष यदि घड़ी रुपी समाज के मिनट या घंटे की सुई हैं तो महिलाएं सकेंड की सुई हैं। हर क्षण बढ़ती हुई, समय और समाज को अपने हिसाब से परिभाषित करती हुई। अब बेटियां बराबरी पर हैं बेटों के बराबर वह नई दुनिया में ताकत के नए रुपों को परिभाषित कर रहीं हैं। महिला दिवस के मौके पर हम बिहार की उन बेटियों की कहानियां आपको बता रहे हैं जो बेहद साधारण परिवेश से आईं। अपनी जिद और लगन से समाज में न सिर्फ अपने लिए बल्कि महिलाओं के एक सम्मान अर्जित किया।

चाहे वह पटना की कानून व्यवस्था को नए सिरे से परिभाषित करने वाली किम जिन्हें बचपन में एक टीवी सीरियल उड़ान की नायिका कल्याणी सिंह ने इतना प्रभावित किया कि वह आईपीएस की बनकर मानी। या फिर परिजनों के सवालों ‘शादी की करनी है तो पढ़ कर क्या करोगी’ को बीपीएससी के सवालों से हल करने वाली होमगार्ड कमांडेंट तृप्ति सिंह। बिहार ने पंजाब की बेटी हरप्रीत कौर की दिलेरी और ईमानदारी तो मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड के दौरान ही देख ली थी। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि उनका आईपीएस बनने से पहले का जीवन किन-किन और किस-किस तरह के संघर्षों से होकर गुजरा है। महिला दिवस पर इन तेज तर्रार महिला अफसरों की कहानी इसलिए पढ़ी जानी चाहिए ताकि हम यह समझ सकें कि महिलाओं ने वक्त के साथ खुद को कैसे बदला, गढ़ा और जीत हासिल की…ताकि बिहार की और बेटियां आने वाले समय में नेपथ्य से निकल कर समय और समाज के मंच पर अपनी आभा बिखेर सकें।

किम शर्मा : उड़ान सीरियल देख ठाना था आईपीएस बनना

स्कूली जीवन में ही ठान लिया था- आईपीएस अफसर बनूंगी

आईपीएस अफसर किम के बारे में जानने से पहले एक टीवी सीरियल की कहानी जानते हैं। सीरियल था ’उड़ान’। … यह एक साधारण परिवार की युवती ‘कल्याणी सिंह’ की कहानी है, जो हर स्तर पर लैंगिक भेदभाव से जूझती हुई आईपीएस अफसर बनती है। इसी ‘उड़ान’ ने किम को जिंदगी में नई उड़ान भरने की प्रेरणा दी। स्कूली जीवन में ही ठान लिया कि मैं भी आईपीएस अफसर बनूंगी। पर राह आसान नहीं थी। यूपीएसएस की परीक्षा में पहले ही प्रयास में वर्ष 2008 में आईपीएस के लिए चचनित हो गई। ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग पटना में सिटी एसपी के पद पर हुई। ‘लेडी सिंघम’ की छवि बन गई।

IPS KIM SHARMA

संदेश

  • समाज के नॉर्म्स आपके रास्ते में आएंगे लेकिन आपकी नजर लक्ष्य पर होनी चाहिए
  • ईमानदारी से कोशिश की जाए तो महिलाओं के लिए कोई भी लक्ष्य नामुमकिन नहीं

तृप्ति सिंह : पढ़ाई के लिए जिन्हें संघर्ष करना पड़ा

परिजनों को बीपीएससी क्रैक कर किया चुप, लड़ाई अब भी जारी

होमगार्ड कमांडेंट तृप्ति सिंह को बचपन से ही वर्दी अच्छी लगती थी। परिवार का एक इंटर कॉलज था पर परिजन लड़कियों की उच्च शिक्षा के खिलाफ थे। यूपी के जौनपुर की रहने वाली तृप्ति ने 12 वीं के बाद बीटेक किया और लक्ष्य बनाया भारतीय पुलिस सेवा। बीपीएससी के जरिए बिहार पुलिस सेवा के लिए चयनित हुई। होमगार्ड मुख्यालय में कमांडेंट के पद पर पोस्टेड हैं। तृप्ति के मुताबिक ‘सफल हो गई तो लोगों में चेंज आया। मैं खुद सशक्त फील करती हूं। हर दायित्व का निर्वहन कर रही हूं। भारतीय पुलिस सेवा में जाने के लिए मेरा प्रयास जारी है।…

IPS-TRIPTI-SINGH

संदेश

  • कैरियर सेट होगा तो सुरक्षित महसूस करेंगी। महिलाओं के लिए आर्थिक स्वतंत्रता जरूरी।
  • महिलाओं का पढ़ना-लिखना जरुरी है। शिक्षित होंगी तो सशक्तिकरण होगा।

हरप्रीत कौर : गांव के प्राइमरी स्कूल से पढ़ीं, आगे बढ़ीं

शेल्टर होम कांड की जांच कर अपराधियों को सजा दिलाई

पंजाब के बरनाला के अलकड़ा गांव में 26 जून 1980 काे जन्मी हरप्रीत काैर ने 2009 में तीसरे प्रयास में यूपीएससी पास की थी। वह बिहार कैडर की तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी हैं। इनकी देख-रेख में ही बालिकागृह कांड की  सुरवाती जांच हुई और ब्रजेश ठाकुर गिरफ्तार हुआ  था। बताती हैं कि पहले और दूसरे प्रयास में यूपीएससी में पिछड़ने के बाद काफी डिप्रेशन में थी। भैया और भाभी ने मनाेबल बढ़ाया। मां और पापा से भी सहयाेग मिला। इसके बाद तीसरे प्रयास में 2009 में यूपीएससी पास किया। इनका ऑल  इंडिया रैंक 143 वां आया  था। पिछड़े और अपराध ग्रस्त हाेने के कारण इन्हाेंने बिहार कैडर काे चुना।

IPS HARPREET KAUR

संदेश

  • हर असफलता के बाद नई उर्जा के साथ मेहनत करके मैदान में उतरें
  • एक लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। हार से घबराएं नहीं।

Input : Dainik Bhaskar

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *