मुजफ्फरपुर जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाने का काम सोमवार को भूमि पूजन के साथ शुरू हो गया। निर्माण कंपनी की ओर से जंक्शन परिसर के स्वस्थ्य केन्द्र के पास भूमि पूजन किया गया। कंपनी के मालिक आयुष कुमार भूमि पूजन किया। 10 अगस्त से जंक्शन पर निर्माण कार्य शुरू होगा। माल गोदाम चौक के समीप पोखर के पास कंपनी का कैंप खोला गया है। इस व्यस्ततम रेलवे जंक्शन को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। रेलवे की रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) ने करीब 450 करोड़ रुपये में टेंडर प्रक्रिया पूरी की है। इस जंक्शन को स्मार्ट स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। खाली जगहों पर मल्टीफंक्शनल कॉम्प्लेक्स के अलावा मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाने समेत अन्य कई प्रकार की यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा। पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। परिसर के दोनों तरफ के सर्कुलेटिंग एरिया को पूरी तरह से सुरक्षित जोन के रूप में विकसित किया जाएगा। टेंडर मिलने के बाद निर्माण कंपनी ने भूमि पूजन किया है। नई दिल्ली में आरएलडीए की ओर से खोले गए टेंडर में एक मात्र इसी कंपनी ने प्रस्ताव डाला था।
अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा जंक्शन
जंक्शन पर यात्रियों की आवाजाही और प्रतीक्षा के लिए प्लेटफॉर्मों पर 108 मीटर चौड़े एयर प्लाजा का निर्माण कराया जाएगा। बेहतर पार्सल, आरएमएस के अलावा प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट, एस्केलेटर और सीढ़ी, बिल्डिंग में फायर फाइटिंग सिस्टम और सौर सिस्टम भी होगा। कैटरिंग, वॉशरूम, पीने के पानी, एटीएम, इंटरनेट के साथ दिव्यांगों के अनुकूल सुविधाएं, ग्रीन ऊर्जा के लिए स्टेशन भवन पर सौर पैनल होंगे। इसके अतिरिक्त भी कई सुविधाएं होंगी।
यात्रियों को एयरपोर्ट की तर्ज पर मिलेंगी सुविधाएं
यात्रियों को यहां एयरपोर्ट की तरह लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी। एक नंबर प्लेटफॉर्म की लंबाई चंद्रलोक गुमटी की ओर 90 मीटर बढ़ाई जाएगी। रिजर्वेशन काउंटर से लेकर एएसएम काउंटर तक की वर्तमान बिल्डिंग को तोड़ कर एयर कॉनकोर बनाया जाएगा। दूसरे चरण में रेल थाना से आगे एईएन कार्यालय तक की बिल्डिंग को तोड़ कर मल्टीस्टोरी पार्किंग और अन्य बिल्डिंग बनाई जाएगी। सर्कुलेटिंग एरिया में बस पार्किंग के साथ एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा।
Source : Hindustan