भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। रविवार को जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में पोस्टर में अपनी फोटो न होने और मंच पर संबोधन के लिए माइक न मिलने से वह भड़क गए। उन्होंने भागलपुर के सांसद अजय मंडल और जिला अध्यक्ष पर तीखे आरोप लगाए। गोपाल मंडल ने सांसद को “चोर-पॉकेटमार” तक कह दिया और जिलाध्यक्ष पर “ज्ञान के अभाव” का आरोप लगाया।
विधायक ने खुद को “लड़ाकू और बेबाक” बताते हुए कहा कि वह जनता के कामों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और अधिकारियों से अपनी बात मनवाना जानते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अब अपनी अलग सभा आयोजित करेंगे और इस मामले को अपने तरीके से सुलझाएंगे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिकायत की आवश्यकता नहीं है।
गौरतलब है कि दूसरे चरण में शनिवार को 6 जिलों में जदयू का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न मंत्री और वरिष्ठ नेता शामिल हुए, जबकि मुंगेर में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी भाग लिया।