भारत में विभिन्न तरह की मान्यताएं हैं. देशवासी मान्यताओं के पीछे लॉजिक ढूंढने का सब्र नहीं रखते बल्कि तुरंत सुने-सुनाए ‘टोटकों’ को अप्लाई करते हैं. बारिश को लेकर भी देश में कोई ‘विश्वास’ हैं. कहीं किसी खास देवी-देवता की पूजा-अर्चना की जाती है तो कहीं मेंढकों की शादी. उत्तर प्रदेश में बारिश करवाने के लिए कुछ महिलाओं ने वहां के विधायक को ही कीचड़ से नहला दिया.

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश के महारजगंज में बारिश नहीं हो रही थी, इस वजह से किसान बहुत परेशान थे. महाराजगंज में ऐसी मान्यता है कि किसी व्यक्ति को अगर कीचड़ से नहलाओ तो इंद्र देव खुश होते हैं. इंद्र देव खुश यानि बरसात होना तय है.

nps-builders

विधायक पर डाला कीचड़

महाराजगंज के पिपरदेउरा की महिलाओं ने इस मान्यता को सच मानते हुए अप्लाई कर डाला. उन्होंने सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया और नगर पालिक अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल को कीचड़ से नहला दिया. बीते मंगलवार को ये घटना घटी.उत्तर प्रदेश में अभी औसत से बहुत कम बारिश हुई है. गर्मी से लोगों का बुरा हाल है और किसानों के खेतों को भी पानी नहीं मिल रहा है. कई इलाकों में फसल बर्बाद होने का खतरा मंडरा है. विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष भी कीचड़ से नहाने के बाद खुश नज़र आए.

Source : India Times

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *