2 – 4 नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में नामांकित छात्र – छात्राएं और 15 शिक्षक – शिक्षिकाओं के होने के बावजूद भी औराई के सरकारी विद्यालय के लिए भवन के नाम पर सिर्फ़ खंडहर हैं। औराई विधानसभा क्षेत्र के बागमती उच्च विद्यालय, जनाढ़ की स्थिति बद् से बद्तर बनी हुई हैं। विद्यालय भूमिहीन तथा भवनहीन है।

ऐसी स्थिति सिर्फ बागमती उच्च विद्यालय की हीं नहीं है, ऐसे कई विद्यालय हैं जो जर्जर हालत में है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि वेंटिलेटर पर चल रहे इस शिक्षा व्यवस्था का जिम्मेदार कौन है ? आखिर कब तक औराई के भविष्य बिना भवन के शिक्षा अर्जित करेंगे ? या एक बार फिर से यूं हीं देखकर अनदेखा कर दिया जाएगा ?

सौजन्य : दीनबन्धु क्रांतिकारी

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD