सस्ते स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर कंपनी शियोमी (Xiaomi) अब इलेक्ट्रिक व्हीकल (electrical vehicle) सेगमेंट में उतर गई है. गिज़मोचाइना पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi दो नए स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आई है. इसे शियोमी की सहयोगी कंपनी 70mai ने पेश किया है. कंपनी ने 70mai A1 और 70mai A1 Pro स्कूटर लॉन्च किया जाएगा.आईए जानते हैं कैसे हैं इसके फीचर्स और कीमत…

फिलहाल इन दोनों स्कूटर को चीन में लॉन्च किया गया है. A1 स्कूटर की शुरुआती कीमत 2999 चीनी युआन यानी करीब 32 हज़ार रुपये है, जबकि A1 Pro की कीमत 3999 युआन, यानी करीब 42 हज़ार रुपये है.

70mai A1 और 70mai A1 Pro के फीचर्स

डिजाइन की बात करें तो शियोमी के इन दोनों स्कूटर्स का डिजाइन एक जैसा है. ये दोनों स्कूटर XiaoAI स्मार्ट वॉइस असिस्टेंट से लैस हैं. बैटरी साइज और फीचर्स के आधार पर दोनों मॉडल एक-दूसरे से अलग हैं. इन स्कूटर का वजन सिर्फ 55 किलोग्राम है.

शियोमी के इन स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में ब्रशलेस डीसी मोटर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लिथियम आयन बैटरी दी गई है. बैटरी को साढ़े 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर A1 स्कूटर 60 किलोमीटर, जबकि A1 प्रो 70 किलोमीटर तक चलेगी. इनकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है.

इन स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का ग्राउंड क्लियरेंस 160mm है. इनमें 14-इंच वैक्युम टायर, फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. शियोमी के इन दोनों स्कूटर में 6.86 इंच की स्मार्ट सेंट्रल कंट्रोल स्क्रीन है, जिसमें XiaoAI स्मार्ट वॉइस कंट्रोल सपोर्ट मिलता है. ये टच डिस्प्ले और वॉइस कमांड सपोर्ट करता है. इस स्क्रीन में क्रूजिंग स्पीड, रियल-टाइम में बैटरी पावर, बिल्ट-इन म्यूजिक, रेडियो ऐप, कॉल रिमाइंडर और नेविगेशन जैसी जानकारियां भी मिलती हैं.

Input : News18

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.