TRENDING
Xiaomi ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज में चलेगी 120km, जानें कीमत

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली मशहूर कंपनी श्योमी (Xiaomi) ने अब इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में भी एंट्री मार ली है. कंपनी ने चीन में Himo T1 नाम से एक ई-बाइक लॉन्च की है, जिसकी भारत में कीमत करीब 31,000 रुपए है. ये नया इलेक्ट्रिक वाहन दिखने में भले ही किसी साइकिल जैसा लगे, लेकिन इसमें पैडल के साथ मोटर भी दी गई है, इसलिए इसे नॉर्मल साइकिल की बजाए ई-बाइक ही कहा जाएगा.
ये हैं फीचर्स
Himo T1 में आपको LED हेडलाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे. इस डिजिटल कलस्टर में आपको ई-बाइक की बैटरी पर्सेंटेज, स्पीड, टाइम जैसी अन्य जानकारियां मिलेंगी. Himo T1 में कंपनी ने 14,000mAh Li-ion बैटरी दी है. इस बाइक का 14Ah वर्जन एक बार फुल चार्ज होने पर 60 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. वहीं 28Ah ऑप्शन 120 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है.
तीन कलर ऑप्शन
श्योमी ने इसमें फ्रंट में सस्पेंशन फॉर्क दिए हैं, जब कि रियर में डुअल कॉयल-ओवर सस्पेंशन दिए हैं. इस ई-बाइक में आपको फ्रंट में हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक मिलते हैं और रियर में कंपनी ने ड्रम ब्रेक्स दिए हैं. हालांकि इसकी टॉप स्पीड कितनी होगी इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. इसे तीन कलर्स (रेड, ग्रे और व्हाइट) में पेश किया गया है.
TRENDING
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ईनाम में देंगे 730 करोड़ रुपये, लेकिन करना होगा ये काम

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने वाली कार्बन कैप्चर टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी देने वाले को 10 करोड़ डॉलर यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक 730 करोड़ रुपये बतौर ईनाम देने का ऐलान किया है. बता दें कि एलन दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla Inc. और Space X के सीईओ हैं.
ट्विटर पर की इनाम की घोषणा
इस इनाम को लेकर एलन मस्क ने अपने ऑफिशियल ट्विट हैंडल पर भी लिखा है कि, ‘ बेस्ट कार्बन कैप्चर टेक्नोलॉजी के लिए मैं 100 मिलियन डॉलर के इनाम की घोषणा करता हूं,’ अपने दूसरे ट्वीट में एलन ने लिखा है, ‘ डिटेल्स अगले हफ्ते.”
बता दें कि एलन मस्क के द्वारा इतनी बड़ी इनामराशि का ऐलान किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा हुआ है. उनके इस ट्वीट को अब तक 3 लाख से ज्यादा लाइक और कमेंट्स मिल चुके हैं.
प्लेनेट-वार्मिंग उत्सर्जन को कम करने पर किया जा रहा ध्यान केंद्रित
वहीं रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए अब प्लेनेट-वार्मिंग उत्सर्जन को कम करना कई प्लानिंग का एक अहम पार्ट बन रहा है. वही तकनीक ने इतनी ज्यादा प्रगति अभी नहीं की है जिससे कि हवा से कार्बन निकालने के बजाय उत्सर्जन में कटौती करने पर फोकस किया जा सके.
क्यों एलन ने की है ईनाम देने की घोषणा
अब सवाल ये उठता है कि आखिर क्यों कार्बन कैप्चर टेक्नोलॉजी के लिए एलन ने इतनी बड़ी ईनाम राशि की घोषणा की है. तो आपको बता दें कि एलन मस्क द्वारा किया गया यह ऐलान उनके कई तरह के बिजनेस से संबंधित है. दरअसल एलन का इंटरेस्ट पर्यावरण समस्याओं के टेक्नोलॉजिकल सॉल्यूशंस में है. वहीं कार्बन कैप्चर और स्टोरेज कई तकनीक से मिलकर बना है जिसका एकमात्र मकसद ग्रीन हाउस गैस कार्बन डाई ऑक्साइड को ट्रैप करना और उसे वातावरण में जाने से बाधित करना है.
गौरतलब है कि यही गैस पृथ्वी के बढ़ते तापमान के लिए जिम्मेदार है. ऐसे में इस टेक्नोलॉजी के प्रयोग से पावर प्लांट्स, उद्योग या सीधे हवा से भी उत्सर्जन को कैप्चर किया जा पाएगा. बता दें कि वर्तमान में दुनिया में करीब दो दर्जन बड़े प्लांट मौजूद हैं जिनसे हर साल करीब 4 करोड़ मीट्रिक टन कार्बन डाई ऑक्साइड को कैप्चर किया जा सकता है. यह दुनिया के सालाना उत्सर्जन का करीब 0.1 प्रतिशत है.
हाल ही में दुनिया के नंबर 1 रईस बने हैं एलन
हाल ही में ब्लूमबर्ग की और से जारी की जाने वाली अरबपतियों की लिस्ट में एलन ने अमेजन के जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है. एलन मस्क की नेटवर्थ 188.5 बिलियन डॉलर हो गई है, जो बेजोस की तुलना में $ 1.5 बिलियन अधिक है.
Input: Abp News
TRENDING
पीएम मोदी की मौजूदगी में लगे जय श्रीराम के नारे तो नाराज हुईं ममता बनर्जी, बोलीं- बुलाकर बेइज्जती करना ठीक नहीं

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता में आयोजित केंद्र सरकार के कार्यक्रम में पहुंचीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नाराज हो गईं। उन्होंने मंच पर अपना पूरा भाषण नहीं दिया और पोडियम से वापस चली गईं। दरअसल, ममता बनर्जी के मंच पर पहुंचते ही सामने बैठे कई लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। इससे तमतमाईं ‘दीदी’ ने कहा कि यहां पर बुलाकर बेइज्जती करना ठीक नहीं है। कार्यक्रम में जिस समय मुख्यमंत्री का गुस्सा फूट रहा था, उस समय वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे।
कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में नेताजी की जयंती पर आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान नारेबाजी होने के बाद ममता बनर्जी ने कहा, ”यह सरकार का कार्यक्रम है, किसी राजनैतिक दल का कार्यक्रम नहीं है। इसकी एक डिग्निटी होनी चाहिए। मैं प्रधानमंत्री जी, संस्कृति मंत्रालय की आभारी हूं कि उन्होंने कोलकाता में कार्यक्रम आयोजित किया, लेकिन किसी को आमंत्रित करके उसे बेइज्जत करना आपको शोभा नहीं देता है। जय हिंद, जय बांग्ला।”
कार्यक्रम में ममता बनर्जी को लोगों को संबोधित करना था, लेकिन नारे लगने के बाद वह काफी नाराज हो गईं और महज एक मिनट से भी कम समय तक मंच पर बने पोडियम से बोलीं। इस दौरान भी उन्होंने वहां मौजूद लोगों को खूब सुनाया। इससे पहले, ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि केंद्र ने नेताजी का जन्मदिन ‘पराक्रम दिवस’ के तौर पर घोषित करने से पहले मुझसे मशविरा नहीं किया।
‘फौलादी इरादों वाले व्यक्तित्व के लिए कुछ भी असंभव नहीं’
वहीं, पराक्रम दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके (नेताजी) जैसे फौलादी इरादों वाले व्यक्तित्व के लिए असंभव कुछ नहीं था। उन्होंने विदेश में जाकर देश से बाहर रहने वाले भारतीयों की चेतना को झकझोरा। मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान का एक-एक व्यक्ति नेताजी का ऋणी है। 130 करोड़ से ज्यादा भारतीयों के शरीर में बहती रक्त की एक-एक बूंद नेताजी सुभाष की ऋणी है। आज हर भारतीय अपने दिल पर हाथ रखे, नेताजी सुभाष को महसूस करे, तो उसे फिर ये सवाल सुनाई देगा। क्या मेरा एक काम कर सकते हो? ये काम, ये काज, ये लक्ष्य आज भारत को आत्मनिर्भर बनाने का है। देश का जन-जन, देश का हर क्षेत्र, देश का हर व्यक्ति इससे जुड़ा है।
नेताजी की जयंती पर ममता ने की केंद्र से यह मांग
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए केंद्र सरकार से 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आजाद हिंद फौज के नाम पर राजरहाट क्षेत्र में एक समाधि स्थल का निर्माण किया जाएगा और नेताजी के नाम पर एक विश्वविद्यालय की स्थापना भी की जा रही है, जिसका वित्तपोषण पूरी तरह से राज्य सरकार करेगी। ममता बनर्जी ने ट्विटर पर कहा कि इस साल कोलकाता में गणतंत्र दिवस की परेड नेताजी को समर्पित होगी। केंद्र सरकार को 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करना चाहिए। हम यह दिवस देश नायक दिवस के रूप में मना रहे हैं।
Input: Live Hindustan
TRENDING
भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन, PM मोदी ने जताया शोक, मेंहदी हसन और हरभजन सिंह ने भी दी श्रद्धांजलि

लोकप्रिय भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन हो गया है। उन्होंने 80 साल की उम्र में शुक्रवार को दिल्ली में अंतिम सांस ली। पंजाब केसरी की रिपोर्ट के अनुसार, शहर के अपोलो अस्पताल में दोपहर 12 बजे के आसपास उनका निधन हो गया। वह पिछले तीन महीनों से अस्वस्थ थे। उनका इलाज चल रहा था।
लोकप्रिय भजन गायक नरेंद्र चंचल जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने भजन गायन की दुनिया में अपनी ओजपूर्ण आवाज से विशिष्ट पहचान बनाई। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम् शांति!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2021
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा, ‘लोकप्रिय भजन गायक नरेंद्र चंचल जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने भजन गायन की दुनिया में अपनी ओजपूर्ण आवाज से विशिष्ट पहचान बनाई। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम् शांति!’
संगीत सितारों और अन्य हस्तियों ने सोशल मीडिया पर नरेंद्र चंचल को श्रद्धांजलि दी। दलेर मेहंदी ने लिखा, “यह जानकर बहुत दुःख हुआ कि प्रतिष्ठित और सबसे ज्यादा प्यार करने वाले नरेंद्र चंचल ने स्वर्ग में रहने के लिए हमें छोड़कर चले गए। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हूं।”
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लिखा, “यह जानकर बहुत दुःख हुआ कि प्रतिष्ठित और सबसे ज्यादा प्यार करने वाले नरेंद्र चंचल हमारे बीच नहीं रहे है। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना में उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना।”
नरेंद्र चचल को जागरण गीत के लिए जाना जाता है। उन्होंने चलो बुलावा आया है जैसे कई लोकप्रिय गीत गाए हैं।
Input: Live Hindustan
-
TRENDING6 days ago
WagonR का Limousine अवतार! तस्वीरों में देखिए एक मैकेनिक का शाहकार
-
INDIA3 weeks ago
लड़कियों के लिए मिसाल हैं ये महिला IAS, अपनी हाइट को नहीं बनने दिया बाधा
-
INDIA1 week ago
इंग्लिश मीडियम बहू और हिंदी मीडियम सास के रिश्तेे में यूं आ रही दरार, पहुंच रहे थाने तक
-
TRENDING3 weeks ago
12 लीटर सोडा, 40 बोतल बीयर रोज: 412 किलो के शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा
-
JOBS4 weeks ago
डाक विभाग ने निकाली है बंपर भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन, जानें फॉर्म भरने का तरीका
-
BIHAR3 weeks ago
29 IAS, 38 IPS की ट्रांसफर-पोस्टिंग: 12 DM बदले, चंद्रशेखर सिंह पटना के नए DM बने; 13 SP बदले, लिपि सिंह को सहरसा SP बनाया गया
-
TRENDING1 week ago
‘दोस्त’ ने किया बेइज्जत: ‘कंगाल’ पाकिस्तान का यात्री विमान मलेशिया ने किया जब्त, उतारे गये यात्री
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
निगम में शामिल होंगे शहर से सटे 32 गांव, 49 से बढ़ कर हाे सकते हैं अब 76 वार्ड