शियोमी ने मोबाइल की दुनिया में धमाका मचाने के बाद अब Mi LED Smart Bulb लॉन्च किया है। इस बल्ब की सबसे खास ये है कि इसमें Mi Home ऐप का सपोर्ट दिया गया है, जिसकी मदद से ग्राहक बल्ब को ON या OFF कर सकते हैं। शियोमी का दावा है कि ये LED बल्ब 11 साल तक चलेगा और जानकारी के मुताबिक यह स्मार्ट बल्ब 1.6 करोड़ कलर को सपॉर्ट करेगा। ये स्मार्ट LED बल्ब अमेज़न के Alexa, गूगल असिस्टेंट जैसे वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करेगा। शियोमी ने बताया कि Mi LED स्मार्ट बल्ब का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को कोई ब्रिज या हब की ज़रूरत नहीं होगी।
Mi LED बल्ब में ये भी है फीचर्स
शियोमी ने घोषणा की है कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) डिवाइस Mi.com पर क्राउडफंडिंग के ज़रिए उपलब्ध होगा। साथ ही ये भी बताया कि यह बल्ब यूज़र को मूड और ज़रूरत के हिसाब से कलर बदलने की सहूलियत देता है। कलर प्रोफाइल बदलने के अलावा यूज़र्स लाइट के तापमान में भी बदलाव कर सकते हैं।
इस बल्ब की सबसे खास ये है कि इसमें Mi Home ऐप का सपोर्ट दिया गया है, जिसकी मदद से ग्राहक बल्ब को ON या OFF कर सकते हैं. शियोमी का दावा है कि ये LED बल्ब 11 साल तक चलेगा और जानकारी के मुताबिक यह स्मार्ट बल्ब 1.6 करोड़ कलर को सपॉर्ट करेगा। ये स्मार्ट LED बल्ब अमेज़न के Alexa, गूगल असिस्टेंट जैसे वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करेगा। शियोमी ने बताया कि Mi LED स्मार्ट बल्ब का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को कोई ब्रिज या हब की ज़रूरत नहीं होगी. यानी कि यूज़र्स इसे Mi Home ऐप के ज़रिए कंट्रोल कर सकते हैं।
Prepare to #LightYourMood with Mi LED Smart Bulb. Enjoy the convenience of switching between 16M colours at fingertips.
What’s more? You can even control the brightness & temperature of this energy efficient smart bulb & it has a life span of 11 yrs.
More: https://t.co/25euUATlTw pic.twitter.com/FUxOdfgVp2— Xiaomi India (@XiaomiIndia) April 25, 2019
Mi LED बल्ब में ये भी है फीचर्स
शियोमी ने घोषणा की है कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) डिवाइस Mi.com पर क्राउडफंडिंग के ज़रिए उपलब्ध होगा। साथ ही ये भी बताया कि यह बल्ब यूज़र को मूड और ज़रूरत के हिसाब से कलर बदलने की सहूलियत देता है। कलर प्रोफाइल बदलने के अलावा यूज़र्स लाइट के तापमान में भी बदलाव कर सकते हैं।