Connect with us

SHOPPING

3 हज़ार से ज़्यादा की छूट पर खरीदें Xiaomi के सस्ते फोन, आज है आखिरी दिन

Published

on

Flipkart Big Shopping Days Sale का आज आखिरी दिन है. इस सेल में ग्राहक स्मार्टफोन के साथ-साथ कई प्रोडक्ट्स को बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं. मगर हम बात कर रहे हैं शियोमी स्मार्टफोन्स की जिन्हें इस सेल में भारी छूट पर खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं Xiaomi में किस फोन पर कितने का फायदा उठाया जा सकता है.

Redmi 6
फ्लिपकार्ट सेल में रेडमी 6 पर 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है. इस फोन के दो वेरिएंट मौजूद हैं, जिसमें 3 जीबी+ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की असल कीमत 7,999 रुपये है, मगर ग्राहक सेल में इस फोन को सिर्फ 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं Redmi 6 का 3 जीबी+ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,499 रुपये के बजाय 7,499 रुपये में घर ला सकते हैं. ख़रीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।

 

Redmi Note 6 Pro
रेडमी नोट 6 प्रो के 6 जीबी+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है. डिस्काउंट के बाद इस फोन को 13,999 रुपये में उपलब्ध कराया ज रहा है. इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी मिल रहा है. ख़रीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।

Mi A2
Mi A2 के दोनों वेरिएंट पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. लेकिन अगर इसके 6 जीबी+ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट खरीदने पर यदि पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. Mi A2 के 4 जीबी+ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट डिस्काउंट के बाद 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. साथ ही पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये का कैशबैक भी है.

Poco F1
Poco F1 का 6 जीबी+ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. वहीं, Poco F1 के 8 जीबी+ 256 जीबी स्टोरेज और इसके केलवर एडिशन पर 3,000 रुपये की छूट मिल रही है. 8 जीबी+ 256 जीबी स्टोरेज की असल कीमत 27,999 रुपये है, लेकिन छूट के बाद यह 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं इसका केलवर एडिशन 28,999 रुपये के बजाय 25,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Redmi Note 5 Pro
रेडमी नोट 5 प्रो के 4 जीबी+64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट दोनों ही 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ सेल में उपलब्ध कराए गए हैं. 4 जीबी+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये के बजाए 10,999 रुपये में और इसके 6 जीबी+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये के बजाय 11,999 रुपये में मिल रहा है.

Redmi Y2
इस सेल में The Redmi Y2 (4GB रैम, 64GB स्टोरेज) वेरिएंट को 13,499 रुपये की जगह Rs 9,999 में खरीदा जा सकता है. Redmi Y2 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Input:News 18

Digital media channel which brings the latest updates from across Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.

SHOPPING

Buy unique products from online – AMAZON

Published

on

Continue Reading

SHOPPING

बिग बाजार और वी मार्ट ने केरीबैग के लिए किया चार्ज, दोनों पर जुर्माना

Published

on

कैरीबैग के अलग से चार्ज करने वाले शोरूम व स्टोर के खिलाफ उपभोक्ता फोरम की ओर से जुर्माना लगाने का सिलसिला जारी है। डोमिनॉज, लाइफस्टाइल, वेस्टसाइड, बाटा समेत कई नामी कंपनियों के खिलाफ फोरम अभी तक फैसला सुना चुका है। कुछ अन्य मामलों में भी फोरम ने इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित बिग बाजार और वी मार्ट पर कैरीबैग लेने के लिए जुर्माना लगाया है।

चंडीगढ़ के सेक्टर-22ए में रहने वाले अक्षय राणा ने उपभोक्ता फोरम में इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित एमएस बिग बाजार के खिलाफ शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के साथ स्टोर से कुछ ग्रासरी आइटम्स खरीदी और पेमेंट के लिए बिलिंग काउंटर पर गया। कैशियर ने उन्हें बताया कि इन सभी चीजों को कैरी करने के लिए उन्हें तीन कैरीबैग के लिए 56 रुपये देने होंगे। जब शिकायतकर्ता ने कहा कि डिस्पले में कहीं भी ये नहीं लिखा है कि कैरीबैग के लिए वह अतिरिक्त रूप से चार्ज करेंगे।

तब उन्हें जवाब मिला कि उनके पास ऑप्शन है कि इन चीजों को वह यहीं छोड़ सकते हैं और बिना कैरीबैग लिए इन्हें ले जा सकते हैं। कैरीबैग खरीदने के अलावा उनके पास और कोई ऑप्शन नहीं था, जिसके चलते उन्होंने इस संबंध में फोरम में शिकायत दी। दूसरे पक्ष ने फोरम में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने सेवा में कोई कोताही नहीं बरती।

बिग बाजार के खिलाफ सुनाए यह आदेश, उपभोक्ता फोरम ने कैरीबैग के लिए 56 रुपये की राशि वापिस करने के दिए निर्देश दिए हैं। मानसिक पीड़ा और उत्पीड़न के लिए 100 रुपये मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही 1100 रुपये मुकदमा खर्च के रूप में भी देने होंगे। इसके अलावा स्टेट कमीशन यूटी चंडीगढ़ के सेक्रेटरी के नाम पर कंज्यूमर लीगल एड अकाउंट में पांच हजार रुपये भी जमा करवाने के लिए कहा है।आदेश की प्रति मिलने पर एक माह के अंदर इन आदेशों का पालन करना होगा।

मनीमाजरा के वी मार्ट के खिलाफ सुनाए यह आदेश
खुड्डा लाहौरा ने सन्नी धीमान ने फोरम में मनीमाजरा के वी मार्ट रिटेल लिमिटेड के खिलाफ शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया कि उन्होंने स्टोर से कुछ चीजें खरीदी और यहां कैरीबैग के लिए उनसे 7 रुपये चार्ज किए गए। जिसके चलते ही फोरम ने राशि रिफंड करने के अलावा 100 रुपये मुआवजा और 1100 रुपये मुकदमा खर्च देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पांच हजार रुपये स्टेट कमीशन यूटी चंडीगढ़ के सेक्रेटरी के नाम पर कंज्यूमर लीगल एड अकाउंट में भी जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। आदेश की प्रति मिलने पर एक माह के अंदर इन आदेश का पालन करना होगा।

Input : Amara Ujala

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

Continue Reading

SHOPPING

दीपावली और छठ को लेकर सजने लगे बाजार

Published

on

आज कल उत्सवों में भी आधुनिक जीवन शैली का प्रभाव दिखाई देता है। परंतु परंपरागत वस्तुओं का भी अपना अलग स्थान है। आगामी दीपावली एवं छठ की तैयारी प्रारंभ हो गई है। सामानों की खरीदारी की जाने लगी हैं। वहीं दूसरी ओर इन पर्वों में अहम मिट्टी के दीये एवं हाथी, सहित अन्य जरूरी परंपरागत बर्तनों का निर्माण भी जोरों पर है।

कुंभकार दिन रात इस काम में लगे हैं, इस उम्मीद के साथ इस बार अच्छी खासी बिक्री होगी। बात करें मिट्टी निर्मित दीयों की तो इस पर भी चीन निर्मित दीया का प्रभाव दिख रहा है। बावजूद इसके दीपावली एवं छठ में मिट्टी से बने बर्तनों की मांग होती है।

कनुआनी गांव निवासी बद्री पंडित बताते हैं कि अब सिर्फ पर्व त्योहारों में ही यह पुश्तैनी काम चलता है। बाकी दिनों में मेहनत मजदूरी ही जीविका का साधन है। इस बर्तन निर्माण में खुद का खर्च निकल पाना भी मुश्किल है, परिवार चलाना तो दूर की बात है। दूसरे कि अब मिट्टी भी खरीदनी पड़ती है वहीं उसे चाक तक लाने के लिए विशेष तैयारी करनी पड़ती है। आज की युवा पीढ़ी इस काम में सहयोग नहीं करते।

वहीं राजू पंडित कहते हैं कि आकर्षक एवं कम कीमत पर चाइनीज माल बाजार में आने से स्थानीय मिट्टी के बर्तन एवं खिलौनों की मांग घट गई है। लागत खर्च भी मुश्किल से निकल पाता है। चुंकि पुरखों से यह काम होता आया है इसलिए किसी तरह इसे बरकरार रखने की कोशिश है। यह तय है कि हम लोगों की संतानें इसे नहीं चला पाएंगी।

Input : Dainik Jagran

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

Continue Reading
BIHAR1 hour ago

बिहार में बिजली 24 फीसदी महंगी, उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका, बढ़ेगा इलेक्ट्रिसिटी बिल का बोझ

BIHAR5 hours ago

सम्राट चौधरी बने बिहार के नए बीजेपी अध्यक्ष, संजय जायसवाल की छुट्टी

BIHAR5 hours ago

अरबपति अनिल अग्रवाल ने शेयर किया बिहार प्रेम, बोले-बिहार में बसता है दिल, लौट आता हूं बचपन की ओर

BIHAR9 hours ago

बिहार दिवस: जावेद अली को सुनने के लिए भीड़ हुई बेकाबू, कुर्सी पर चढ़कर नाचने से टूटी सैकड़ों कुर्सियां

MUZAFFARPUR9 hours ago

बोचहां में अर्जुन बाबू पशु मेला और हाट बाजार का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

BIHAR9 hours ago

हाजीपुर – मुसरीघरारी एनएच 103 पर जंदाहा बाईपास का निर्माण जल्द

BIHAR11 hours ago

बिहार : ऑनलाइन आवेदन देकर अब 10 दिन में करा सकते हैं जमीन की मापी

BIHAR1 day ago

सीएम नीतीश को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, गुजरात से दबोचा गया

DHARM1 day ago

नवरात्रि विशेष: देश का वह शक्तिपीठ जहां होती है 1051 दीपों से माता की आरती

MUZAFFARPUR1 day ago

मुजफ्फरपुर‎ : नर्सिंग होम में नंबर लगाने का झांसा देकर 37 हजार उड़ा ले गए अपराधी

INDIA4 weeks ago

नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा

MUZAFFARPUR4 weeks ago

मुजफ्फरपुर के मनोज मचा रहे फिल्मी दुनिया में तहलका, माधुरी के लिए मिला 38 से अधिक अवार्ड

BIHAR1 week ago

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज

INDIA2 weeks ago

होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा

BIHAR4 weeks ago

बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी

BIHAR3 days ago

बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा

BIHAR5 days ago

मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में किया आत्मसमर्पण

BIHAR1 week ago

बिहार में ‘सीरियल किसर’ की तलाश, महिलाओं को किस कर मौके से हो जाता है फरार

DHARM2 days ago

चैत्र नवरात्रि के दिन नौका पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

BIHAR2 weeks ago

तमिलनाडु मामले में फर्जी वीडियो डालने पर सख़्त हुई बिहार पुलिस, मनीष कश्यप समेत 4 पर FIR; एक गिरफ्तार

Trending