Imran Khan Speech in UN LIVE पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से ध’मकी देते हुए कहा कि अगर हम प’रमाणु जं’ग की ओर बढ़ते हैं तो संयुक्त राष्ट्र इसका जिम्मेदार होगा। दोनों देशों के बीच परंपरागत जं’ग छि’ड़ने पर भारी नुसका’न उठाना पड़ सकता है।
Imran Khan Speech in UN LIVE
– अनुच्छेद 370 हटाने का जिक्र करते हुए इमरान खान ने कहा कि कश्मीर में कर्फ्यू हटने के बाद युद्ध जैसे हालात होंगे।
– न्याय नहीं मिला तो हथियार उठा लेंगे मुसलमान: इमरान खान
– इमरान खान ने कहा कि एक बार फिर पुलवामा हमला होगा और भारत पाकिस्तान का नाम लगाएगा: इमरान खान
– इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र से कश्मीर राग छेड़ते हुए कहा कि भारत ने शिमला समझौते, भारतीय संविधान का उल्लंघन किया।
– भारत कहता है कि बालाकोट में 500 आतंकी मारे गए, लेकिन वहां सिर्फ 10 पेड़ ही नष्ट हुए थे: इमरान खान
– पीएम मोदी के हर चुनावी भाषण में हमेशा बालाकोट हमले का जिक्र होता था: इमरान खान
– भारत में पाकिस्तान पर पुलवामा हमला करवाने का आरोप लगाया: इमरान खान
– जब मैं प्रधानमंत्री बना तो मैने पीएम मोदी से गरीबी और शिक्षा पर मिलकर काम करने के लिए कहा: इमरान खान
– पीएम मोदी ने हमसे कहा कि हमारे यहां से आतंकवाद फैलाया जा रहा है। मैंने उनसे कहा कि अब इससे आगे बढ़ना चाहिएः इमरान खान
– भारत में मेरे बहुत अच्छे दोस्त: इमरान खान
– जब मैं सत्ता में आया तो पाकिस्तान की हालत बहुत खराब थी: इमरान खान
– मुजाहिदीनों को अमेरिकी ने फंडिंग की और पाक आर्मी ने ट्रेनिंग दी: इमरान खान
– पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ मिलकर आतंकवाद को खत्म करने के लिए कदम बढ़ाया: इमरान खान
– दुनिया के मुस्लिम नेता भी इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं: इमरान खान
– 9/11 के बाद से इस्लामोफोबिया काफी बढ़ा है, यह चेतावनी भरा है। मुस्लिम महिलाओं का हिजाब पहनना कुछ देशों में मुद्दा बन रहा हैः इमरान खान
– आतंकवाद का किसी भी धर्म से कोई लेना देना नहीं है: इमरान खान
– आतंकवाद को इस्लाम से जोड़ा जा रहा है: इमरान खान
– दुनिया के अलग-अलग देशों में करोड़ों मुस्लिम रहते हैं: इमरान खान
– जलवायु परिवर्तन से सबसे ज्यादा प्रभावित दुनिया के 10 देशों में पाकिस्तान भी शामिल हैं। दुनिया के नेताओं ने भी गंभीरता नहीं दिखाई है: इमरान खान
– अमीर देशों को गरीब देशों की मदद करनी चाहिए: इमरान खान
– इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में पीने के लिए पानी नहीं है: इमरान खान
– हम अपनी नदियों पर निर्भर हैं और हमारा 80 प्रतिशत पानी ग्लेशियरों से आता है। हिमालय, काराकोरम और हिंदू कुश में भी ग्लेशियर भारत में हैं।
Input : Dainik Jagran