जिले में अ’पराध लू’ट रे’प जैसी वा’रदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है.
#AD
#AD
लगातार हो रहे अ’पराध से जिलों में ड’र का माहौल बन गया है. अ’पराधी एक के बाद एक नई घ’टना को अं’जाम दें रहे है. पुलि’स की तमाम चौ’कसी और मुस्तै’दी के बावजूद भी बिहार में अ’पराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बड़ी खबर बिहार के कैमूर में महिला पर ते’जाब से ह’मला करने का मा’मला सामने आया है.
बता दें कि मनचलें ने घर में सो रही महिला पर एसिड अटैक किया है. घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए बनारस रेफर किया गया है. मामले में पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है. घटना जिले के भगवानपुर थाना के भगवानपुर बाजार की है.
जानकारी के अनुसार, महिला खाना खाने के बाद सो रही थी. इसी दौरान एक शख्स बुर्का पहनकर आया और सो रही महिला के चेहरे पर तेज़ाब फेंक कर भाग निकला. इस हमले में महिला बुरी तरह झुलस गई. पीड़िता के चीखने-चिल्लाने पर लोगों को घटना के बारे में पता चला, जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बनारस रेफर कर दिया गया.
मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी. भभुआ डीएसपी अजय प्रसाद ने बताया कि महिला को तत्काल बनारस इलाज के लिए भेजा गया और मामले की जांच की जा रही है कि आरोपी महिला है या पुरुष. डीएसपी ने कहा कि हमलावर जो भी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और आरोपी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे.
Input : Live Cities