इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 19वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हराया। यह राजस्थान की चौथी लगातार जीत रही है, जिससे वह अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यह चौथी हार है।

यशस्वी जायसवाल की फॉर्म को लेकर चिंता की जा रही है। राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में अच्छा खेल रही है, लेकिन यशस्वी की फॉर्म उसके लिए चिंता का सबब बन रही है। यशस्वी ने अब तक इस सीजन में सिर्फ 39 रन बनाए हैं, जोकि 9.75 की औसत से है। उन्हें आरसीबी के खिलाफ मैच में भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।

आईपीएल 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इसके आधार पर ही टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का चयन होगा। यशस्वी को भी अच्छा प्रदर्शन करके टी20 विश्व कप में जगह बनाने का मौका मिल सकता है।

हालांकि, यशस्वी की ताजा फॉर्म उनके लिए खुद भी निराशाजनक है। वह आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे, नहीं तो उनका टी20 विश्व कप खेलने का सपना टूट सकता है।

अभी हाल ही में यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 712 रन बनाए और दो दोहरे शतक भी लगाए। उनका पिछला IPL सीजन भी उत्कृष्ट रहा था, जिसमें उन्होंने 625 रन बनाए थे। यशस्वी अब तक 9 टेस्ट और 17 टी20 मैच खेल चुके हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD