आपमें से बहुत से लोगों ने फिल्म कलाकारों या खिलाड़ियों की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती देखी होंगी, लेकिन किसी राजनेता या किसी मुख्यमंत्री को लेकर इतनी चाहत कि वह उनके बर्थडे पर खास तोहफा देने के लिए अपने शरीर पर टैटू गुदवा ले… यह शायद बहुत कम ही देखा या सुना होगा. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह प्रशंसक बाकी चाहने वालों से कुछ अलग है.

muslim youth yameen got cm yogi adityanath's tattoo done on his chest : मुस्लिम युवक बना सीएम योगी का जबरा फैन, सीने पर गुदवाया टैटू | Nrjsclub

इस शख्स का नाम है यामीन सिद्दीकी. 23 साल के यामीन योगी को अपना आदर्श मानते हैं. जनपद फर्रुखाबाद और मैनपुरी के बॉर्डर पर स्थित तहसील अलीगंज का कस्बा सराय अगस्त में उनका घर है. उनका स्थानीय कस्बे में फुटवियर का कारोबार है.

यामीन शुरू से ही उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद उनकी कार्यशैली और जन योजनाओं से प्रभावित हैं. उनकी दीवानगी मुख्यमंत्री के प्रति इतनी बढ़ती चली गई कि योगी के जन्मदिवस (5 जून) पर उन्हें विशेष उपहार देने के लिए अपने शरीर पर योगी आदित्यनाथ का टैटू गुदवा लिया.

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

यामीन की मुलाकात अभी तक यूपी के मुख्यमंत्री से नहीं हुई है, लेकिन भविष्य में यामीन योगी से मिलकर टैटू दिखाना चाहते हैं. अपने शरीर पर सीएम योगी का टैटू गुदवाने के बाद जब यह बात उनके मुस्लिम दोस्तों को पता चली तो उन्होंने इसकी आलोचना की, लेकिन यामीन ने इसे दरकिनार कर दिया. यामीन की मानें तो जब से योगी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनी है, तब से प्रदेश की तस्वीर बदल गई. योगी सरकार की योजना सभी गरीबों के लिए समान है. कभी किसी से भेदभाव नहीं किया गया. हिंदू हो या मुस्लिम, योजनाओं का लाभ सभी को बराबर मिला.

nps-builders

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर बयान के बाद हुई पत्थरबाजी और बवाल के बारे में यामीन का कहना है कि योगी आदित्यनाथ अच्छी सरकार चला रहे हैं. विपक्ष ने उनको बदनाम करने के लिए यह पत्थरबाजी और बवाल कराने की साजिश रची.

Source : Aaj Tak

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *