मुजफ्फरपुर के माङीपुर स्थित सिटी ब्लड बैंक में शनिवार को युवा रक्तदाता ग्रुप की ओर से एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बालाजी परिवार अध्यक्ष अमर कुमार, पराशर हॉस्पिटल के डॉ. ए.के. धीरज और यूट्यूबर विक्की जॉन थे। इस शिविर में 45 से अधिक रक्तवीर और रक्तविरांगनाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर समाज सेवा का परिचय दिया।
कार्यक्रम के दौरान रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थापक गोपी मेहता ने कहा, “हमारी संस्था सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रही है। जरूरतमंदों की सहायता के लिए रक्तदान शिविरों का आयोजन लंबे समय से किया जा रहा है, और यह भविष्य में भी जारी रहेगा।”
शिविर के आयोजन में विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं और रक्तदाताओं की भूमिका सराहनीय रही। मौके पर आकाश सिंह राजपूत, आयुष राज रेयान सूर्यवंशी (बिट्टू), सतीष कुमार, सोनू पराशर, छोटू सिंह, रौशन कश्यप, विवेक चौधरी, अभिषेक सूर्यवंशी, विकास कुमार, रोहित राज, नेहाल, सूरज सिंघानिया, मंटू कुमार, पल्लवी प्रिया, नंदनी साह, साहिल कुमार, अभिषेक विज, विभाष वर्मा और दीपांशु समेत कई अन्य रक्तवीर उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त, सिटी ब्लड बैंक परिवार का भी इस आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा। रक्तदान शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना और जरूरतमंदों की सहायता करना था। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने इस नेक पहल की सराहना की।