आपने अभी तक कई अजब-गजब मामले पढ़े और सुने होंगे. लेकिन आज का मामला बेहद ही अलग और अनोखा है. वैसे तो हम अक्सर ही इस तरह की खबरें सुनते रहते हैं कि किसी लड़ने ने दो लड़कियां से शादी रचा ली है और दोनों के साथ रहने लगा है. लेकिन अगर हम आपको यह कहे कि एक शख्स ने एक-दो-तीन नहीं बल्कि आठ शादियां की है और वो अपनी आठों पत्नियों के साथ रहता हैं? सुनने में यह भले ही अजीब लगे लेकिन यह सच है यह अजीबोगरीब मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. एक ही घर में 8 पत्नियों के साथ रहने वाला यह शख्स हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है.
एक छत के नीचे रहती है आठ पत्नियां
इस शख्स की 8 पत्नियां है और वो इन सभी के साथ एक ही घर में रहता हैं. एक इंटरव्यू के दौरान शख्स ने बताया कि उसकी पत्नियां चार अलग-अलग बेडरूम में सोती हैं और अपने पति के साथ सोने के लिए अपना नंबर आने का इंतजार करती है.यह शख्स थाइलैंड का रहने वाला है और इसका नाम ऑन्ग डैम सोरोट (Ong Dam Sorot) है. सोरोट को अपनी हर एक पत्नी से पहली नजर वाला प्यार हुआ है.
Oddity Central के अनुसार टैटू आर्टिस्ट ने बताया कि उनकी सभी 8 पत्नियां एक-दूसरे के साथ अच्छे से रहती है और वो सामंजस्यपूर्ण पारिवारिक संबंध शेयर करती है.इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वो अपनी पत्नियों से पहली बार किस तरह मिले थे. सोरोट ने कहा कि वो एक दोस्त की शादी के दौरान पहली पत्नी नोंग स्प्राइट से मिले थे. वहीं दूसरी पत्नी नोंग एल से बाजार में उनकी मुलाकात हुई. नोंग एल ने सोरोट की पहली पत्नी के बारे में जानने के बाद भी उनके साथ शादी रचाई.
सोरोट अपनी तीसरी पत्नी से हॉस्पिटल में मिले थे. जबकि चौथी, पांचवीं और छठी पत्नियों से उनकी मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म क्रमशः इंस्टाग्राम, फेसबुक और टिकटॉक पर हुई.वहीं वो जब अपनी मां के साथ धार्मिक स्थल गए थे, उसी दौरान उनकी मुलाकात अपनी सातवीं पत्नी नॉन्ग से हुई और फिर आठवीं पत्नी नॉन्ग माई से सोरोट छुट्टियों के दौरान मिले थे, इस दौरान उनके साथ उनकी अन्य पत्नियां भी मौजूद थीं.
वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि उन्होंने एक शादीशुदा पुरुष से शादी करने का फैसला क्यों लिया तो सभी महिलाओं ने सहमति जाहिर करते हुए कहा कि वो उसके प्यार में पागल थी. महिलाओं ने उन अफवाहों को भी ख़ारिज किया जिनमें कहा जा रहा है उन्होंने पैसों के चक्कर में शादी की हैं.
Source: Aaj Tak