साइबर फ्रॉड के आपने बहुत से मामलों के बारे में सुना होगा, लेकिन आज आपको एक नए तरह के साइबर फ्रॉड के बारे में बताने जा रहे हैं. इस लेटेस्ट साइबर फ्रॉड में साइबर ठगों ने बड़ी ही अनोखे तरीके से एक व्यक्ति को ठगने का काम किया है. इसके लिए साइबर ठगों ने फेक किडनैपिंग का प्लान बनाया.

दरअसल, दिल्ली के यमुना विहार में रहने वाले 62 साल के एक व्यक्ति साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए. विक्टिम ने पुलिस कंप्लेंट में बताया कि उन्हें WhatsApp पर अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने बताया कि उनके भाई के बेटे को किडनैप कर लिया. इसके बाद वह घबरा गए.

मांगी फिरौती की रकम
फेक किडनैपिंग के बदलें साइबर ठगों ने फिरौती मांगी और उस रकम को जल्दी ट्रांसफर करने को कहा. इस कॉल के दौरान बुजुर्ग को पीछे से एक इंसान के रोने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद वह घबरा गए.

फिरौती में मांगे 50 हजार रुपये
इसके बाद आरोपियों ने विक्टिम को एक अलग नंबर दिया और उस पर 50 हजार रुपये ट्रांसफर करने को कहा. रुपये ट्रांसफर ना करने पर उन्होंने धमकी दी और कहा इसका परिणाम बुरा होगा. आरोपियों ने विक्टिम को काफी धमकाया.

साइबर फ्रॉड के बारे में कब चला पता?
उन्हें इस साइबर ठगी के बारे में तब पता चला, जब उन्होंने अपने भाई को फोन किया और उनके बेटे के बारे में पूंछा. उनके भाई ने बताया कि वह तो ठीक है और घर पर है. इसके बाद वह समझे कि वे साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए.

पुलिस कंप्लेंट में विक्टिम ने बताया कि वह डर गए और उसके बाद उन्होंने 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. विक्टिम ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.

Source : Aaj Tak

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD