मड़वन (मुजफ्फरपुर)। करजा थाना क्षेत्र के पताही हवाई अड्डा के रनवे पर बाइक से स्टंट करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह युवक चौकीदार का पुत्र मो. जाहिद है। एएसआई अवधेश कुमार के बयान पर मो. जाहिद, राज यदुवंशी और पूजा कुमारी के खिलाफ खतरनाक तरीके से बाइक रेसिंग और स्टंट करते हुए वीडियो वायरल करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से इंस्टाग्राम आईडी का सत्यापन कर युवक का पता लगाया। इसके बाद मड़वन खुर्द निवासी मो. जाहिद के घर पर छापेमारी कर उसे बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि बाइक उसकी भाभी के नाम से है, जिसे वह पताही हवाई अड्डा लेकर गया था। उसने यह भी कहा कि राज यदुवंशी नामक व्यक्ति ने बाइक चलाने के लिए मांगी थी और उसी के साथ पूजा कुमारी नामक लड़की भी स्टंट करने में शामिल थी।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य बाइक पटना निवासी राज यदुवंशी की है, जो पूजा कुमारी के साथ स्टंट करने के लिए आती थी। दोनों बाइक जब्त कर ली गई हैं। इस मामले में थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने जानकारी दी कि गिरफ्तार युवक को पीआर बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया है और फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Input : Hindustan