पटना में आयोजित ‘स्टार्टअप समिति 2024’ कार्यक्रम के दौरान बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने घोषणा की कि 2028 तक 100 से अधिक लोगों को रोजगार देने की क्षमता वाले कम से कम पांच स्टार्टअप्स स्थापित किए जाएंगे। इस पहल से न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि वे खुद भी अपना स्टार्टअप शुरू कर सकेंगे। यह आयोजन ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ अभियान के तहत हुआ, जिसकी स्थापना विकास वैभव ने की है। कार्यक्रम में बिहार के लगभग 300 से अधिक नए स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया, और इसका उद्घाटन बिहार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा और विकास वैभव ने संयुक्त रूप से किया।
नौकरी देने की ललक पैदा करने की जरूरत
बिहार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कार्यक्रम में कहा कि ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ से जुड़े स्टार्टअप्स को सरकार की ओर से हर संभव मदद मिलेगी। उन्होंने इस अभियान को रोजगार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि बिहार के युवाओं में नौकरी पाने के बजाय नौकरी देने की मानसिकता विकसित करनी चाहिए। उनके अनुसार, बिहार में अपार संभावनाएं हैं और इस तरह के प्रयास से राज्य की छवि को बदलने में मदद मिलेगी।
बिहार के विकास के लिए स्टार्टअप्स एक बड़ा कदम
मंत्री नीतीश मिश्रा ने इस बात पर जोर दिया कि बिहार अब बदल चुका है और राज्य में बाहरी उद्योगपतियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि वे पिछले तीन वर्षों से सोशल मीडिया पर विकास वैभव की गतिविधियों को फॉलो कर रहे हैं और ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ अभियान को देखकर बेहद प्रभावित हैं। यह अभियान बिहार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
यह अभियान साबित होगा मील का पत्थर
कार्यक्रम के दूसरे सत्र की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत, विकसित बिहार’ के सपने को साकार करने में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा। मांझी ने विकास वैभव की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे उत्कृष्ट व्यक्तित्व समाज को सही दिशा देने में सक्षम होते हैं। विकास वैभव ने भी इस अवसर पर बताया कि ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ अभियान के तहत 2028 तक बिहार के हर जिले में पांच नए स्टार्टअप्स स्थापित किए जाएंगे।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख समन्वयक उद्यमिता चैप्टर के मोहन झा, निफ्ट भुवनेश्वर के निदेशक राजेश कुमार झा, फैब फाइव नेटवर्क के सीईओ अनिल कुमार झा, गियाक कैपिटल की ओमिका दुबे, एक्सीलरेट इंडिया की नेहा शर्मा, और अन्य कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया। साथ ही, अभियान के विभिन्न जिलों से जुड़े कोऑर्डिनेटर भी इस आयोजन में शामिल रहे।