आज युवा संघर्ष शक्ति YSS के रास्ट्रीय संयोजक अनय राज द्वरा 5 सदस्यीय प्ररिनिधि मंडल को पताही हवाई अड्डा में आयोजित प्रधानमंत्री से मिलवाने की मांग पर अपने बिहार सरकार के वरिष्ठ पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद अनय राज को अपने कार्यलय में मिलने बुलाय।
घोषणा के बाद से ही पूरा प्रसाशन चिंता में था कि कही कोई बड़ा हंगमा न हो जाय रैली में। इसलिए जिलाधिकारी अलोकघोष और वरीय पुलिस अधीक्षक मंनोज कुमार प्रधानमंत्री के कल आयोजित रैली में कोई बड़ी परेशानी न उतपन्न हो इसलिए युवा शक्ति के जायज मांगो को प्रधान मंत्री के निजी सचिव से मुलाकात कराकर पताही हवाई अड्डे की मांग को पहुचाने का भरोसा दिया।
जिलप्रशाशन कि ओर से सकारात्मक रुख हवाई अड्डे के निर्माण के मुद्दे के प्रति देख अनय राज ने कल के रैली को विरोधात्मक अंदाज को छोड़कर शांतिपूर्वक जिलप्रशाशन के दिशा निर्देश में प्रधान मंत्री व उनके सचिव तक हवाई अड्डा का विकास व औराई, कटरा को चचरी मुक्त कराने की मांग। काँटी में घोसित ट्रामा सेंटर का निर्माण। मरवण में फ़िल्म सिटी का निर्माण। मोतिपुर की बंद पड़ी चिनिमिल का निर्माण की मांग को पहुचाने का निर्णय लिया है।
इसके लिए कल आयोजित रैली में युवा शक्ति और नारी शक्ति के हजारो कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे लेकिन कोई हंगमा नही करेंगे इसका गारंटी अनय राज ने जिला अधिकारी अलोकघोष व वरीय पुलिस अधिक्षक मंनोज कुमार को वार्तालाप के बाद संतुष्ठ होकर दिया।
लेकिन साथ ही साथ जिला अधिकारी को अनय राज ने अपने मांगो के समर्थन में दिए गय ज्ञापन पर क्या करवाई होगी प्रधान कार्यलय से इसका प्रगति रिपोर्ट हर 2 महीने पर केंद्र सरकार से लेकर हमारे संघठन को दिलवाने की बात कही जिसपर जिला अधिकारी ने चुनाव भर का सहयोग करने की बात कही और भरोसा दिलाया कि हर हाल में पताही हवाई अड्डा के निर्माण में आपके संघठन द्वारा उठाये गई मांग जायज है हमारी ओर से इस जिले के विकास से जुड़ी सभी मांगो पर आपके संघठन के साथ खरा रहूँगा।
आज जिला अधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक मंनोज कुमार से मिलने वालों में परमुख रूप से सुषमा भारती, अशोक झा, जुनैद हशन, रूपेश पांडे, सोनू राज, अलोक झा, रेहान राजा, पिनाकी झा उपस्थित थे।