टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। वहीं विश्व कप के बाद से ही इस बात की लगातार चर्चा हो रही है कि धौनी अपने संन्यास पर कब तक फैसला लेंगे। कुछ दिग्गज क्रिकेटर कह चुके हैं कि धौनी को अब संन्यास का फैसला ले लेना चाहिए, वहीं कुछ दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि धौनी में अभी काफी क्रिकेट बचा है और उनके संन्यास का फैसला उन पर ही छोड़ देना चाहिए। इस बीच युवराज सिंह ने भी पहली बार धौनी के संन्यास को लेकर हो रही चर्चाओं पर अपना पक्ष रखा है।

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का मानना है कि ये स्थिति धौनी के लिए काफी अनफेयर है। युवी का मानना है कि धौनी ने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है और ऐसे में उनके करियर को लेकर उन्हें ही फैसला लेने देना चाहिए। युवी ने कहा, ‘मुझे लगता है ये उनके साथ गलत किया जा रहा है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है। वो सबसे सफल भारतीय कप्तान रहे हैं, तो आपको उन्हें समय देना ही चाहिए। उन्हें ही इसका फैसला लेना चाहिए कि वो कब जाना चाहते हैं। अगर वो अभी भी खेलना चाहते हैं तो हमें उनके इस फैसले का सम्मान करना चाहिए।’

युवी ने साथ ही कहा कि ऋषभ पंत की धौनी से तुलना नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘धौनी एक दिन में बनकर तैयार नहीं हुए, उन्हें बनने में कुछ साल लगे हैं, तो उनको रिप्लेस करने में भी समय लगेगा। टी20 विश्व कप में अभी एक साल का समय बचा है, तो अब भी काफी समय बचा है।’

Input : Hindustan

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.