मुजफ्फरपुर नगर निगम ने ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चौराहों और तिराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग और स्टॉप लाइन बनाने का कार्य तेज कर दिया है। अब तक शहर के 15 प्रमुख स्थानों पर जेब्रा क्रॉसिंग और स्टॉप लाइन का निर्माण हो चुका है। इनमें इमली चौक, शेरपुर चौक, मिठनपुरा चौक, गौशाला चौक, कन्हौली चौक, रामबाग चौरी, पुरानी बाजार, सरैयागंज टावर चौक, अखाड़ाघाट, फरदो पुल, जूरन छपरा, सदर हॉस्पिटल, पानी टंकी चौक, कंपनीबाग और छाता चौक शामिल हैं।

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत, शहर के 29 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं, लेकिन समय के साथ जेब्रा क्रॉसिंग और स्टॉप लाइन के निशान मिटने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसे ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने इंजीनियरों की टीम को निर्देश देकर इस काम को प्राथमिकता दी।

ट्रैफिक डीएसपी नीलाभ कृष्ण ने पहले भी नगर आयुक्त को पत्र लिखकर इन समस्याओं को उजागर किया था। इसी क्रम में, पिछले साल हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में मेयर निर्मला साहू की अध्यक्षता में ट्रैफिक सुधार के लिए यह फैसला लिया गया। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए यह कदम सराहनीय माना जा रहा है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD