जिला स्कूल मैदान में इन दिनों अ’सामाजिक तत्वों का कब्जा है। इस कारण स्कूल के शिक्षकों, बच्चों और कर्मचारियों को ध’मकी दी जा रही है। स्कूल की सामान्य गतिविधियों को रोककर अ’राजक स्थिति उत्पन्न की जा रही है।
जब स्कूली बच्चे योग और व्यायाम करने मैदान में जाते हैं तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है और बाहर देख लेने तक की धमकी दी जाती है। उन्हें डराने-धमकाने के लिए अधिक ध्वनि वाले पटाखे छोड़े जा रहे हैं। बीच-बचाव करने पहुंचने पर शिक्षकों के साथ भी वहीं दाेहराया जाता है। मामले को लेकर जिला स्कूल के प्राचार्य ने विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह डीएम को पत्र भेजा है। इसमें स्कूल की ओर से कहा गया है कि घटना की लिखित और मौखिक शिकायत मिठनपुरा थाना से की गई बावजूद इसके अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। प्राचार्य ने कहा कि बाहरी तत्वों का वर्चस्व मैदान में काफी बढ़ा है।
खेल मैदान पर पक्का क्रिकेट पिच का भी निर्माण करा चुके हैं। दूसरी ओर आसपास के लोग पशुओं को मैदान में घुमाते हैं। इस कारण विद्यालय का खेल मैदान चारागाह बन गया है। इससे स्कूल की शैक्षणिक गतिविधि प्रभावित होने के साथ वन विभाग की ओर से विभिन्न अवसरों पर लगाए गए पौधे भी नष्ट कर दिए गए। प्राचार्य ने डीएम से अनुरोध किया है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाए, ताकि छात्र स्कूल के मैदान का इस्तेमाल अपने शैक्षणिक और व्यक्तित्व के विकास में कर सके।
Input : Dainik Bhaskar