लोकसभा चुनाव को लेकर जेडीयू एक्टिव मोड में आ गई है। नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रचार का आगाज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से करने जा रहे हैं। 24 दिसंबर को काशी के रोहनियां में नीतीश की चुनावी रैली है। जिस पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने तंज कसा है। और कहा कि नीतीश कुमार को मैं क्षमा के साथ कहना चाहता हूं, क्योंकि बहुत बड़का वाले लीडर हैं, आव फरिया ल…।
रवि किशन ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि काशी महादेव की नगरी है, आएं। हमने सुना है कि जहां कण-कण में शिव हैं वहां नीतीश कुमार आ रहे हैं। नीतीश कुमार को मैं क्षमा के साथ कहना चाहता हूं क्योंकि बहुत बड़े लीडर हैं वो, आव फरिया ल।
रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के नेता हैं, कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री बनाने वाले नेता हैं, इस देश को पांच ट्रिलियन डॉलर पर ले जाने वाले नेता हैं, उनसे नीतीश लड़ने आ रहे हैं? डेमोक्रेसी है, आइए लड़ाई करिए, ऐसे में मैं इतना ही कहना चाहूंगा, आव फरिया ल महादेव की नगरी में… देखल जाई।
वहीं नीतीश के यूपी के अलावा अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार के सवाल पर रवि किशन ने कहा कि जहां भी जाना है जाएं. पहले बनारस में प्रधानमंत्री से फरिया लें. अरे बाबा रे बाबा हम तो यही कहेंगे कि जिंदगी खंड-खंड बा नीतीश बाबू…। आपको बता दें 24 दिसंब को नीतीश वाराणसी के रोहनियां में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे। जिसकी तैयारी में जेडीयू जुट गई है।
यही नहीं नीतीश के यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें भी चल रही हैं। इसके अलावा 21 जनवरी को झारखंड के रामगढ़ में भी नीतीश की रैली प्रस्तावित है।
Source : Hindustan