फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के डिलीवरी बॉय और मह‍िला ग्राहक के बीच हाथापाई वाले केस में अब एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है. अब तक पीड़िता बनी हुई महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. महिला पर डिलिवरी ब्वॉय के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है.

शिकायत में कहा गया है कि आरोपी महिला ने डिलीवरी ब्वॉय को चप्पल से पीटा, गालियां दी और फिर बाद में उसी के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवा दी. यह एफआईआर कामराज की शिकायत पर दर्ज कराई गई है. इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है.

क्या है मामला?

दरअसल, कुछ दिनों पहले एक मह‍िला ने वीड‍ियो शेयर कर बताया था कि ऑर्डर कैंसल करने पर जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय ने उन्हें मुंह पर मुक्का मारकर जख्मी कर दिया है. उनका यह वीड‍ियो काफी वायरल हुआ था जिसके बाद लोग कह रहे थे कि मह‍िला के साथ गलत हुआ है. इसके बाद उस जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय को कंपनी ने काम से निकाल दिया था.

डिलीवरी ब्वॉय के साथ हुए इस कार्रवाई के बाद उसका पक्ष लिया गया जहां डिलीवरी ब्वॉय ने मह‍िला की बातों को झूठ बताया. डिलीवरी ब्वॉय का कहना है कि मह‍िला ने उन्हें चप्पल से मारना शुरू कर दिया था, जब इसने अपने बचाव में हाथ उठाया तो उस मह‍िला को अपनी ही अंगूठी से नाक पर चोट लग गई.

मह‍िला और डिलीवरी ब्वॉय दोनों के पक्ष सामने आने के बाद सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है. वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स डिलीवरी ब्वॉय को सही बता रहे हैं और उसे इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं.

महिला का आरोप

पीड़ित महिला ने बताया कि उन्होंने जोमैटो के जरिए खाना ऑर्डर किया था. ऑर्डर में होने वाली देरी का कारण जानने के लिए महिला ने कंपनी के कस्टमर केयर पर फोन किया और तय समय पर डिलिवरी नहीं देने पर ऑर्डर कैंसिल कर दिया. जिस वक्त वो कस्टमर केयर से बात कर रही थी उसी दौरान डिलिवरी ब्वॉय उसके घर खाना लेकर पहुंच गया.

महिला ने बताया कि उसने आधा दरवाजा खोलकर जैसे ही खाना लेने से इनकार कर दिया डिलिवरी ब्वॉय गुस्से में आ गया. वो महिला से बहस करने लगा और फिर घर के अंदर घुस कर खाना रख दिया. महिला ने जब घर में घुसने का विरोध किया तो डिलिवरी ब्वॉय ने उस पर खीजते हुए पूछा कि क्या वो उसका नौकर है और एक घूंसा नाक पर मार दिया.

इसके बाद डिलिवरी ब्वॉय वहां से फरार हो गया और किसी ने भी महिला की मदद नहीं की. इस वाकया ने मुझे बेहद डरा दिया. इसके बाद मैं अस्पताल गई जहां मैने अपना इलाज करवाया. मेरी वर्तमान स्थिति बात करने लायक भी नहीं है. वीडियो में महिला ने बताया कि हालांकि बेंगलुरु पुलिस ने उनकी मदद की और उन्हें आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया.

Source : Aaj Tak

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD