मुजफ्फरपुर। मोतीपुर अंचलाधिकारी के सरकारी वाहन के चालक श्रीकांत झा ने मोतीपुर अंचलाधिकारी को आवेदन देते हुए आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. दिए गए आवेदन में पीड़ित चालक ने अंचलाधिकारी को बताया है कि पिछले छह महीने का वेतन लंबित पड़ा हुआ है. होली बीत गई लेकिन वेतन नही मिल पाई, पीड़ित चालक ने शुक्रवार को अंचलाधिकारी को बताया कि वेतन नही मिलने से परिवार की आर्थिक हालात ठीक नही है. पीड़ित ने आवेदन देते हुए लंबित वेतन राशि का अभिलंब भुगतान करने की मांग करते हुए भुगतान नही होने और आत्मदाह करने की चेतावनी दिया है.