सोनपुर रेलमंडल के हाजीपुर – मुजफ्फरपुर रेलखंड पर दोहरीकरण का काम अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। मुजफ्फरपुर से भगवानपुर तक दोहरीकरण का काम पूर्ण हो चुका है साथ ही हाजीपुर से घोसवर तक दोहरीकरण पहले ही पूर्ण की जा चुकी है। बाकी बचे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण की अंतिम प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली हैं जिसमें प्री इंटरलॉकिंग और एनआई शेष है। इस दौरान तकरीबन 10 दिनों तक घोसवर से भगवानपुर के बीच रेलरुट बाधित रहेंगे।
इस दौरान 5 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा, 3 जोड़ी ट्रेनें आंशिक समापन व प्रारंभ किए जाएंगे, 9 ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्गों से किया जाएगा, 13 ट्रेनों को नियंत्रित किया जाएगा तथा 3 ट्रेनों के समय परिवर्तित कर चलाएं जाएंगे।
इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द
20 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक 63267/63268 मुजफ्फरपुर – पाटलिपुत्र सवारी गाड़ी रद्द रहेंगी। 23 अक्तूबर को 63266/63265 पाटलिपुत्र – रामदयालु नगर सवारी गाड़ी, 75215/75216 रक्सौल – पाटलिपुत्र सवारी गाड़ी, 63305/63306 सोनपुर – कटिहार सवारी गाड़ी और 15201/15202 पाटलिपुत्र – रक्सौल इंटरसिटी रद्द रहेंगी।
इन ट्रेनों का होगा आंशिक समापन व प्रारंभ
20 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक सीवान – समस्तीपुर सवारी गाड़ी का आंशिक समापन हाजीपुर में होगा और पुनः हाजीपुर से सीवान के लिए समस्तीपुर – सीवान सवारी गाड़ी बनकर रवाना होगी। 19 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक ग्वालियर – बरौनी मेल का आंशिक समापन छपरा में किया जाएगा तथा छपरा से हीं बरौनी – ग्वालियर मेल बनकर ग्वालियर के लिए रवाना होगी। इसके साथ ही बरौनी – पटना व पटना – बरौनी सवारी गाड़ी का आंशिक समापन व प्रारंभ शाहपुर पटोरी में किया जाएगा।
इन ट्रेनों का मार्ग होगा परिवर्तित
22 अक्तूबर को दिल्ली से व 23 अक्तुबर को दरभंगा से रवाना होने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर – गोरखपुर – पनियहवा के रास्ते होगा। 20 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक 15549/15550 जयनगर – पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन पटना – मोकामा – बरौनी के रास्ते होगा। 22 अक्तूबर को सहरसा से चलने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन बरौनी – शाहपुर पटोरी – हाजीपुर के रास्ते होगा साथ हीं मौर्य एक्सप्रेस व आम्रपाली एक्सप्रेस का परिचालन भी इसी मार्ग पर परिवर्तित होगा। 23 अक्तूबर को बरौनी – गोंदिया एक्सप्रेस का परिचालन भी बरौनी – शाहपुर पटोरी – हाजीपुर के रास्ते होगा।
Input : Hindustan
जनहित में इस खबर को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि किसी को भी यात्रा के दौरान कठिनाईयों का सामना न करना पड़े