पूमरे के विभिन्न स्टेशनों से चल रही 28 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई गई है। इसमें मुजफ्फरपुर से खुलने व गुजरनेवाली एक दर्जन ट्रेनें शामिल हैं। वहीं, कोरोना काल में लंबे समय से बंद बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को फिर से चलाने का निर्णय लिया है।
अब 27 जून से अगले आदेश तक रोजाना गाड़ी संख्या 05231 बरौनी से सुबह 10.05 बजे खुलकर दोपहर 12 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन वाया छपरा, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी के रास्ते गोंदिया रवाना हो जाएगी।
इधर, मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्स. का परिचालन शुरू
मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जाने वाली 15215-16 एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन गुरुवार से शुरू हो गया। मुजफ्फरपुर जंक्शन से सुबह 7.15 बजे यह ट्रेन नरकटियागंज के लिए रवाना हुई। कोरोना के कारण लंबे समय से यह ट्रेन बंद थी। इससे चकिया, मोतीपुर, मोतिहारी जाने वाले दैनिक यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। इसका ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा।
Input: dainik bhaskar