अनलॉक -1 में मिली रियायत के बाद सोमवार को मुजफ्फरपुर शहर की दुकानें, प्रतिष्ठान और बाजार खुलते ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही बाजार में ग्राहकों की उमड़ी भीड़ से बाजार में बहार लौटती दिखी। शहर के सूतापट्टी, भगवानपुर, तिलक मैदान रोड, चक्कर मैदान, मिठनपुरा, बैरिया, सरैयागंज, जीरोमाइल, छाता बाजार और सोनापट्टी के इलाकों में लोगों की भारी भीड़ रही। इसके चलते शारीरिक दूरी का भी उल्लंघन होता रहा। जबकि, कई इलाकों में जाम भी लगा रहा। उधर, रोक के बावजूद तम्बाकू, गुटखा और पान की दुकानें खुली रहीं। जबकि, बड़ी दुकानाें और प्रतिष्ठान शारीरिक दूरी, थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर के बीच कारोबार की व्यवस्था दिखी।
Input : Dainik Jagran