बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट-थ्री की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 20 अक्टूबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। पेंडिंग रिजल्ट व अंक पत्रों में नाम आदि की गड़बड़ी के कारण काफी संख्या में छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाये हैं। इससे विश्वविद्यालय में विभिन्न जिलों के छात्रों की भीड़ लगी रह रही है। इस कारण दो दिन पहले हंगामा भी हुआ था। पहले परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 12 अक्टूबर निर्धारित थी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने सोमवार को बताया कि छात्र 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। कॉलेज प्राचार्यों से कहा गया है कि 21 अक्टूबर तक छात्रों के ऑनलाइन आवेदन व हार्डकॉपी की जांच कर 22 अक्टूबर तक इसे विवि में जमा कराएं। छात्रों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर व ईमेल आईडी भी दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि 18 अक्टूबर तक यदि छात्रों की समस्या का हेल्पलाइन के माध्यम से समाधान नहीं होता है तो वे अपने प्राचार्य के पास रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, विषय, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी लिखकर जमा करेंगे। प्राचार्यों को ईमेल कर विवि को डिटेल भेजना है।
Input: Live Hindustan