राज्य के चार केंद्रों के अलावा सोमवार से मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एसकेएमसीएच) में भी कोरोना संक्रमण की जांच शुरू हो गई। पहले दिन यहां 13 सैंपल लिए गए। जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पटना में बताया कि राज्य सरकार ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च को कुछ दिनों पूर्व ही एसकेएमसीएच, एम्स पटना और जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भागलपुर में कोरोना की जांच का प्रस्ताव दिया था। प्रस्ताव पर विचार के बाद रविवार की देर रात एसकेएमसीएच में कोरोना जांच की अनुमति सरकार को मिल गई। इस अस्पताल में रोज करीब सौ सैंपल की जांच हो सकेगी। आवश्यकता पड़ने पर इसकी क्षमता को बढ़ाया जाएगा।
कुल पांच केंद्रों पर जांच शुरू
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एम्स पटना और भागलपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में संक्रमण जांच के प्रस्ताव पर मेडिकल काउंसिल विचार कर रही है। इस सप्ताह इन दोनों संस्थानों में भी जांच प्रारंभ होने की उम्मीद है। राज्य में एसकेएमसीएच को मिलाकर कुल पांच केंद्रों पर जांच शुरू हो गई है। वर्तमान में आरएमआरआइ पटना, आइजीआइएमएस पटना, पीएमसीएच पटना और डीएमसीएच दरभंगा को मिलाकर एक दिन में छह से सात सौ सैंपल की जांच की जा रही थी। सभी केंद्र चालू हो जाएं तो एक दिन में हजार से 12 सौ सैंपल की जांच संभव हो पाएगी।
एक मरीज डिस्चार्ज
एसकेएमसीएच में 43 व सदर अस्पताल में 45 लोगों की स्क्रीनिंग की गई और 13 लोगों के नमूने का संग्रह किया गया। एक संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव आने पर एसकेएमसीएच से उसे डिस्चार्ज करते हुए होम क्वारंटाइन पर रहने की सलाह चिकित्सकों ने दी।
एक मरीज डिस्चार्ज
एसकेएमसीएच में 43 व सदर अस्पताल में 45 लोगों की स्क्रीनिंग की गई और 13 लोगों के नमूने का संग्रह किया गया। एक संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव आने पर एसकेएमसीएच से उसे डिस्चार्ज करते हुए होम क्वारंटाइन पर रहने की सलाह चिकित्सकों ने दी।