मुजफ्फरपुर : अब ट्रेन में एसी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। नई व्यवस्था के तहत एसी में आसानी से कंफर्म टिकट मिलेगा। रेलवे बोर्ड ने चार जोड़ी ट्रेनों में स्लीपर कोच को कम करके थ्री व टू टियर एसी कोच की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने इसकी सूची जारी कर दी है। यात्रियों को आरक्षण काउंटर पर व पर्सनल आइडी से कंफर्म टिकट की खरीदारी करने में आसानी होगी। पूर्व मध्य रेलवे के डिप्टी सीओएम ने सूची जारी कर कहा कि मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस में स्लीपर के 14 कोच के बदले 11 ही लगेंगे। इसके साथ ही थ्री एसी के पांच कोच लगेंगंे। ये सुविधा मुजफ्फरपुर से आठ मार्च 2021 से शुरू की जाएगी। इसी तरह छह मार्च को वलसाड से मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस कोच लगाकर चलेगी। साथ ही बांद्रा एक्सप्रेस में स्लीपर के 13 के बदले 11 कोच लगेंगे। इसमें थ्री एसी के तीन के बदले चार कोच लगेंगे। मुजफ्फरपुर से चार मार्च से ये सुविधा शुरू होगी। इसी तरह एक मार्च से बांद्रा एक्सप्रेस कोच लगाकर चलेगी। साथ ही साबरमती एक्सप्रेस में स्लीपर के 12 के बदले 10 कोच लगाकर चलेगी।
आज रेलवे गुमटी 79 से यातायात रहेगा बंद
जासं, मुजफ्फरपुर : ओवरहॉलिंग और स्लीपर बदलने को लेकर समस्तीपुर रेलमार्ग के सीहो-ढोली स्टेशन के बीच रेलवे गुमटी संख्या 79 सोमवार को बंद रहेगी। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के सहायक अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि दो नवंबर को रात दस से तीन नवंबर को सुबह छह बजे तक गुमटी बंद रहेगी।
Source : Dainik Jagran