मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों में छात्र-छात्रओं को अंकपत्र के लिए हो रही परेशानी को दूर करने को लेकर परीक्षा विभाग की ओर से योजना तैयार की गई है। अब विवि की ओर से कालेजों में सीधे अंकपत्र भेजा जाएगा। साथ ही इसकी फारवर्डिंग की कापी विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को अंकपत्र की मूल स्थिति का पता चल जाएगा। इस व्यवस्था के लागू हो जाने के बाद छात्र-छात्रओं को विवि का चक्कर काटने और बिचौलियों के जाल में फंसने से छुटकारा मिल जाएगा। वर्तमान में हो रही स्नातक की परीक्षा से ही इस प्रक्रिया को लागू कर दिया जाएगा। इससे सर्वाधिक लाभ वैशाली, सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चिम चंपारण, शिवहर के साथ ही मुजफ्फरपुर के दूर-दराज के प्रखंड से आने वाले छात्रों को लाभ मिलेगा।
गलत पता से विवि के विद्यार्थियों को नहीं मिल रही छात्रवृत्ति
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का पता राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर मुजफ्फरपुर की जगह मुंगेर दिखा रहा है। इस कारण विवि के दो सत्र के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति से वंचित होना पड़ रहा है। छात्र-छात्रओं की ओर से विवि में इसकी शिकायत की गई। इसके बाद विवि स्तर से पता सुधार करने के लिए पहल तो हुई पर उसका कुछ सार्थक परिणाम नहीं निकला। विवि के नोडल पदाधिकारी डा.प्रमोद कुमार ने बताया कि एनएसपी पर पिछले दो साल से बिहार विश्वविद्यालय का पता मुंगेर दिखा रहा है। इसमें सुधार के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को पत्र भेजकर जल्द समाधान निकालने का अनुरोध किया है।
22 अक्टूबर तक विलंब शुल्क के साथ भर सकते वोकेशनल कोर्स का परीक्षा फार्म
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न कालेजों में संचालित वोकेशनल कोर्स का परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित कर दी गई है। अब छात्र-छात्रएं 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ 22 अक्टूबर तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि पिछले महीने ही इन कोर्स में फार्म भरने की तिथि जारी की गई थी। इसमें कहा गया था कि 20 से 27 सितंबर तक बिना विलंब शुल्क के और एक अक्टूबर तक 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 14 वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थी फार्म भर सकेंगे। इसके बाद भी काफी संख्या में विद्यार्थियों ने फार्म भरने से वंचित रह जाने की सूचना दी है। इसको देखते हुए परीक्षा फार्म भरने की तिथि 22 अक्टूबर तक 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ बढ़ाई गई है। इसके बाद उसकी जांच कर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। परीक्षा नवंबर में होगी।
Source : Dainik Jagran
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏