लॉकडाउन के साथ ही इलाके के लोगों में रसोई गैस सिलेंडर की होड़ मच गई है। बुधवार को सुबह ही कई उपभोक्ता एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए विभिन्न गोदामों तक पहुंच गए। साइकिल व बाइक पर खाली सिलेंडर लेकर पहुंचते रहे और वहां से भरा लेकर लौटते रहे। हालांकि, जिले में पर्याप्त संख्या में सिलेंडर उपलब्ध हैं। रोज इनकी आपूर्ति भी हो रही है।

कुल 83 एजेंसी

बताया गया है कि जिले में एलपीजी सिलेंडर की कुल 83 एजेंसी हैं। उधर, दामोदर गैस एजेंसी की ओर से उपभोक्ताओं को अफवाहों से बचने की अपील की गई है। कहा गया है कि अधिक कीमत नहीं दें। गैस एजेंसी द्वारा बताया गया है कि 14.2 किग्रा के सिलेंडर की कीमत 908 रुपये व 19 किग्रा वाले की कीमत 1568 रुपये है। अगर कोई निर्धारित से अधिक रुपये लेता है तो इसकी एजेंसी को सूचना दें।

सड़क पर रसोई गैस को लगी रही भीड़

लॉकडाउन के बीच रसोई गैस के लिए सड़कों पर भीड़ लग रही है। बुधवार को कुछ ऐसा ही नजारा सरैयागंज टावर के पास दिखाई दिया। सौ की संख्या में लोग रसोई गैस के लिए सड़क पर सिलेंडर के लिए लाइन लगाकर खड़े थे। सुबह नौ से 11 बजे तक लोगों की भीड़ वहां जुटी रही।

समस्या के समाधान का आग्रह

स्थानीय वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल ने वहां पहुंचकर समस्या के हल के लिए जिलाधिकारी के मोबाइल पर कॉल की, लेकिन बातचीत नहीं हो पाई। लोगों की परेशानी को देखते हुए पार्षद ने गैस एजेंसी को फोन कर समस्या के समाधान को कहा। उन्होंने लोगों की सूची तैयार कर एजेंसी को भेजी। एजेंसी ने गुरुवार को लोगों के घरों पर गैस पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग घर लौटे।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.