तब इतनें दिनों से सुबह 9 बजे तक और शाम 6 बजे तक सड़क पर बेवजह निकलने वालों आज अपना मुजफ्फरपुर भी कोरोनामुक्त नहीं रहा तीन कोरोना संक्रमित मरीज़ों कि पुष्टि हो चुकी है,अब आगे का क्या प्लान है आपलोगों का?
कोरोना एक जगह इकठ्ठा होने से और एक दुसरे के संपर्क में आने से ही फैलता है अब ऐसे में घर में अबतक हुए लाॅकडाउन में तो आप सब रहें नहीं है और बाहर निकलें भी तो बिना मास्क और गमछे के ही। तो अब जब पाजिटिव मरीज़ मुजफ्फरपुर में आ ही गए हैं तो कृप्या ख़ुद भी मरीज़ बन कर संख्या और आंकड़े में अपना योगदान देने के बजाय अपनों कि ख़ातिर घर से बाहर बिल्कुल नहीं निकलें, सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल जरुर करें ताकी आप,आपका परिवार और आपका भविष्य सुरक्षित रहे।
#BiharFightsCorona 3rd update of the day.3 more covid-19 +ve cases in bihar taking the total to 585.the details are as follows.migrant persons from other state.we are ascertaining their further infection trail. pic.twitter.com/hWaWA3t633
— Sanjay Kumar (@sanjayjavin) May 9, 2020
मुजफ्फरपुर नाउ पर सबसे पहले न्यूज़ पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बिहार, मुजफ्फरपुर और देश –दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.