मौसम में अब तेजी से बदलाव होगा. सुबह व शाम में कोहरा रहने से कनकनी वाली सर्दी पड़ेगी. हालांकि न्यूनतम व अधिकतम तापमान में बीच-बीच में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. संभावना है कि 4 से 5 दिनों में पछुआ हवा बहती है तो न्यूनतम तापमान भी तेजी कम होगा. न्यूनतम तापमान घटकर 8 डिग्री से नीचे पहुंच जायेगा व ठंड चरम पर होगा. मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि अब तापमान में लगातार गिरावट होगी. धूप देर से निकलने से दिन का पारा नीचे चला जायेगा. सुबह व शाम में कोहरा लगेगा. रविवार को सुबह से ही मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगा है.

आसमान में बादल के छाये रहने दोपहर में धूप निकला, लेकिन धूप में तपिश नहीं होने से शाम ढ़लने के साथ गलन वाली सरदी महसूस होने लगी . सड़क किनारे लोग अलाव तापते दिखे.रात में घर से निकलने में लोग परहेज करने लगे है. रविवार को अधिकतम पारा 22.4 व न्यूनतम 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

दिन के तापमान में 2 डिग्री से अधिक का गिरावट हुआ है. इधर, सिहरन भरी ठंड के बाद उलेन कपड़े का बाजार भी गर्म होने लगा है. दुकानदारों को भी उम्मीद है कि स्टॉक में रखे माल इस सीजन में निकल जायेंगे व दिसंबर माह मुनाफे का महीना होगा.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD