भारतीय डाक विभाग (Postal Department) 1 अप्रैल, 2020 से उत्‍तर प्रदेश में आम लोगों से जुड़ी कई सेवाएं शुरू करने जा रहा है. शुरुआत में ये सेवाएं उत्‍तर प्रदेश (UP) के प्रधान डाकघरों (Head Post Office) में उपलब्‍ध कराई जाएंगी. इसके बाद इनका विस्‍तार किया जाएगा. नई सेवाओं के तहत लोग प्रधान डाकघर में बिजली बिल का भुगतान, बिजली के नए कनेक्शन के लिए आवेदन, पानी और सीवर कनेक्शन का आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा अब आप वस्‍तु व सेवा कर (GST) रिटर्न, टीडीएस (TDS) रिटर्न के लिए भी इधर भागने के बजाय डाक विभाग की सेवाएं ले सकेंगे. बता दें कि अब तक ये सुविधाएं कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर उपलब्ध होती थीं.

देशभर के डाकघरों में आम लोगों से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराने की है तैयारी

डाक विभाग की नई सुविधाओं में आधार (Aadhar) सेवाएं, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र (Birth/Death Certificate), वोटर आईडी (Voter ID), पेंशन (Pension), रोजगार संबंधी सेवाएं शामिल होंगी. इसके अलावा आप डाक विभाग से बस और हवाई जहाज की टिकट (Air Ticket) भी बुक करा सकेंगे. इलाहाबाद के प्रधान डाकघर के प्रवर अधीक्षक (Senior Superintendent) संजय डी. अखाड़े ने बताया कि केंद्र सरकार सीएससी पोर्टल (CSC Portal) के जरिये देशभर में डाकघरों के जरिये आम लोगों से जुड़ी कई सेवाएं उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है.

नौकरी के लिए जॉब एप्‍लीकेशन भी डाकघरों में कराई जा सकेगी जमा

लोग अब डाकघरों में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme), IRCTC टिकट बुकिंग, लेबर रजिस्ट्रेशन व एनरोलमेंट, NPS और नौकरी के लिए आवेदन पत्र (Job Application) भी जमा कर सकेंगे. अखाड़े ने बताया कि B2C के तहत लोग मोबाइल व डीटीएच रिचार्ज, फास्टैग (Fastag) खरीद व टॉपअप, टैली साफ्टवेयर पंजीकरण, आईटीआई (ITI) पंजीकरण, ऑनलाइन एडमिशन और स्‍कॉलरशिप आवेदन कर सकेंगे. इन सेवाओं के लिए 23 सर्किल से दो-दो मास्टर ट्रेनर और दो-दो आपरेटरों को मैसूर में प्रशिक्षण दे दिया गया है.

नई दिल्‍ली के हेड पोस्‍ट ऑफिस को बनाया गया है नोडल कार्यालय

अखाड़े ने बताया कि इन सेवाओं के लिए कॉमन सर्विस सेंटर-स्पेशल परपज व्हीकल (CSC-SPV) नाम से एक विशेष उपक्रम बनाया गया है, जो डाक विभाग के साथ मिलकर काम करेगा. इस काम के लिए नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित प्रधान डाकघर को नोडल कार्यालय (Nodal Office) बनाया गया है. पासपोर्ट सेवाओं (Passport Services) के मामले में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सेवाओं का दायरा बढ़ाया गया है. नई सेवाओं के तहत पैन कार्ड (PAN Card), प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY), मृदा स्वास्थ्य कार्ड (SHCS), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY), सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के लिए भी आवेदन कर सकेंगे.

Input : News18

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.