मुजफ्फरपुर : अब मुजफ्फरपुर के बदले बरौनी से नए टाइम टेबल के अनुसार बांद्रा के लिए 19040 अवध एक्सप्रेस चलेगी। बरौनी से सुबह 8.40 बजे चलेगी और जंक्शन पर सुबह 10.50 बजे आएगी। पांच मिनट ठहराव के बाद यहां से सुबह 10.55 बजे खुल जाएगी। नई व्यवस्था के तहत मुजफ्फरपुर से इस ट्रेन को छीनकर बरौनी को सौंप दिया गया है। जंक्शन पर इस ट्रेन से होने वाली आय पर भी असर पड़ेगा। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर से यह ट्रेन रविवार, मंगलवार व गुरुवार को सुबह 6 बजे चलती है। वापस आने के बाद ट्रेन की साफ-सफाई के लिए रैक बरौनी जाती थी। इसके बाद बरौनी से सभी कोच बंद होकर मुजफ्फरपुर आती थी। रेलवे के निर्देश पर पूर्व मध्य रेलवे ने इस ट्रेन को बरौनी से चलाने का निर्णय लिया है। पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि सीपीटीएम कार्यालय से जारी सूचना सभी स्टेशनों पर भेजी गई है। वर्तमान में बांद्रा के लिए अवध एक्सप्रेस के नाम पर यात्रियों के लिए 09040 स्पेशल ट्रेन चल रही है। स्पेशल ट्रेन हटाई जाएगी। अब नए टाइम टेबल में 19040 अवध एक्सप्रेस चलेगी। अभी बरौनी से ट्रेन के चलने की तिथि की घोषणा नहीं की गई है।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD