नई दिल्ली. अक्सर अपने नए-नए अवतार को लेकर सुर्खियों में रहने वाले लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) लॉकडाउन (Lockdown) में वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) पर काफी एक्टिव हो गए हैं. तेज प्रताप यादव अक्सर टिकटॉक पर वीडियोज बनाते रहते हैं. ऐसे में उन्होंने एक नए अवतार में वीडियो बनाया है, जो तेजी से वायरल (Viral video) हो रहा है. नए अवतार में तेज प्रताप यादव श्री कृष्ण (Shri krishna) बनें हुए नजर आ रहे हैं. श्रीकृष्ण जैसी पोशाक को पहनें तेज प्रताप सिर पर मोर पंख लगाए श्लोक पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में तेज प्रताप यादव यदा यदा ही धर्मस्य श्लोक पर लिपसिंग करते नजर आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर 6 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके थे. इसके अलावा 63 हजार लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. जो भी इस वीडियो को देख रहा है अचंभित हो जा रहा है.
देखिए तेज प्रताप का TikTok Viral Video:
@tejpratapyadav19 #photomagic #krishna #radhakrishna #shyam #yadav #lordkrishna Radhey Radhey #foryoupage #tiktok_india
पहले बजाई थी बांसुरी
बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप यादव का बांसुरी बजाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में तेज प्रताप यादव पीले रंग की धोती, सफेद कुर्ते में बांसुरी बजाते हुए नजर आए थे. सोशल मीडिया यूजर्स को तेज प्रताप का ये वीडियो भी काफी पसंद आया था.
https://www.tiktok.com/@tejpratapyadav19/video/6834588519449595137?referer_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fbihar%2Fpatna-tej-pratap-yadav-lord-krishna-tiktok-video-viral-social-media-3142759.html&referer_video_id=6834588519449595137
अक्सर लेते हैं नए अवतार
जानकारी के लिए बता दें कि तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे हैं. तेज प्रताप बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के पद पर भी रह चुके हैं. राजनीति से ज्यादा तेज प्रताप यादव अपने नए-नए अवतार के लिए सुर्खियों में रहते हैं. इससे पहले तेज प्रताप भगवान शिव और कई अवतार में नजर आ चुके हैं.
Input : News18