अयोध्या में दीपोसव को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. इस लेकर अयोध्या का प्रशासन भी पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है. इस बार सबसे खास जो आकर्षण अयोध्या के दीपोत्सव में नजर आएगा तो वो आप जान लीजिए. पहली बार योगी सरकार ने दीपोत्सव के मौके पर एरियल ड्रोन शो आयोजित करने की बात कही है, जो इस बार अयोध्या दीपोत्सव का सबसे खास आकर्षण होगा.
इस मौके पर ‘आज तक’ से अयोध्या के डीएम नितीश कुमार ने बातचीत की. उन्होंने पूरी तैयारियों को लेकर ब्योरा साझा किया. अयोध्या में इस बार दीपोत्सव को लेकर 12 हजार वॉलंटियर तैनात किए गए हैं. साकेत कॉलेज से 13 झांकियां निकलेंगी और राम कथा पार्क तक आयेगी, राम कथा पार्क पर राम सिया का अवतरण होगा, मंचन होगा. इसके बाद राम की पैड़ी पर शाम 6 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें लेजर शो भी होगा. वहीं बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 2 बजे तक आ सकते हैं, उसके बाद वह राम की पैड़ी पर सरयू आरती करेंगे. दीपोत्सव के लिए अलग-अलग जिलों से दीपक भी मंगाए गए हैं.
ऐसे मिलेगी अयोध्या दीपोत्सव में एंट्री
अयोध्या के आईजी रेज केपी सिंह ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर बताया कि आयोजन के लिए जगह कम है, ऐसे में सुरक्षा एक अहम मुद्दा है. यही कारण है कि by card invitation invite दिया है. इसके अलावा शहर में एलईडी वैन भी लग रही हैं, ताकि जो लोग आयोजन स्थल पर नहीं आ सके, वे इस आयोजन को शहर में मौजूद रहकर भी देख सकते हैं. जल कंपनी की टीम लगी हैं जो घाट के किनारे लगभग 40 बोट से गश्त करेगी. 17 गेट बनाए गए हैं. केपी सिंह ने बताया अयोध्या की एलआईयू इंटेलिजेंस की सारी टीम भी मौजूद रहेंगी.
ये होगा दीपोत्सव में खास
9 लाख दीपक अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान जगमगाएंगे
अयोध्या के हर छोटे-बड़े मंदिर को सजाया जाएगा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुचेंगे आयोजन में
9 लाख दीपक जब राम की पैड़ी पर जगमगाएंगे तो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा
अयोध्या के 32 घाट भी दीपक की रोशनी में होंगे प्रकाशित
500 ड्रोन से दिखाई जाएगी रामायण, सबसे खास आकर्षण
थ्री डी होलोग्राफिक शो, थ्री डी प्रोजेक्शन मैपिंग और लेजर शोर राम की पैड़ी पर सरयू नदी के किनारे होगा आयोजित
Source : Aaj Tak
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)