बॉलीवुड फिल्म एक्टर मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी का निधन रविवार सुबह निधन हो गया. वह पिछले काफी समय से बीमार थे. 85 साल के राधाकांत बाजपेयी का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली.

Manoj Bajpayee Height, Age, Wife, Children, Family, Biography & More »  StarsUnfolded

मनोज बाजपेयी के अपने पिता के बीमार होने की सूचना मिलने के बाद केरल में अपनी फिल्म की शूटिंग को बीच में छोड़कर दिल्ली पहुंच थे. मनोज को अपने पिता से गहरा लगाव था. मनोज बाजपेयी के पिता की मौत की खबर की पुष्टि ‘SHE’ के निर्देशक अविनाश दास ने अपने ट्विटर पर की है.

Manoj Bajpayee, Manoj Bajpayee Father, Manoj Bajpayee Father died, Radhakant Bajpayee

उन्होंने एक तस्वीर के साथ ट्वीट लिखा- ‘मनोज भैया के पिताजी नहीं रहे. उनके साथ गुजारे पल याद आ रहे हैं. यह तस्वीर मैंने भितिहरवा आश्रम में ली थी. बड़े धीरज वाले आदमी थे. बेटे के ऐश्वर्य की छुअन से हमेशा खुद को दूर रखा. मामूली बाने में बड़े आदमी थे. नमन. श्रद्धांजलि’.

मनोज बाजपेयी के पिता का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज-Manoj Bajpayee's  father died, treatment was going on in Delhi | News24

राधाकांत बाजपेयी के निधन की जानकारी के बाद से बॉलीवुड और अभिनेता के पैतृक गांव गौनाहा प्रखंड के बेलवा में मातम पसर गया है. गांव के लोगों का कहना है कि वे काफी दयालु और गरीबों के मददगार थे. पिछले करीब कई महीनों से उनकी तबीयत काफी खराब थी. हाल ही उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिवंगत के तीन बेटे हैं, जिसमें सबसे बड़े एक्टर मनोज बाजपेयी हैं. पश्चिम चंपारण के एक छोटे गांव से मुंबई तक पहुंचाने में मनोज के पिता का सहयोग रहा है.

एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने बताया था कि उनके पिता ने उन्हें हमेशा पहले पढ़ाई पूरी करने की सलाह देते थे. 18 साल की उम्र में वह बिहार के एक गांव से दिल्ली आए और फिर उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. ये उन्होंने अपने पिता के लिए किया था, क्योंकि ये उनके पिता का सपना था. एक्टर ने इस बातचीत में आगे बताया था कि वह नहीं चाहते थे कि मैं अपनी पढ़ाई छोड़ूं. मैं वाकई चाहता था कि उनके सपनों को पूरा करूं और किसी तरह मैंने कोर्स खत्म कर लिया और डिग्री ली.

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *