वायरल फीवर से जूझ रहे मेयर सुरेश कुमार का गुट अब नाराज पार्षदाें की मान मनाैव्वल में जुटा है। अविश्वास वाले पार्षदाें में विश्वास जगाने की काेशिश हाे रही है। ज्यादा जाेर किंगमेकर काे मनाने पर दिया जा रहा है। ऐसे में आशंका है कि गाेपनीय मतदान हाेता है ताे कुछ पार्षद यदि अविश्वास पर क्राॅस वाेटिंग की बाजी भी खेल सकते हैं। दाे साल पहले कुर्सी बचाने के लिए ऐसा खेल हाे चुका है।
इसी खेल में वार्ड पार्षद नंद कुमार प्रसाद साह मेयर बनने से चूक गए थे। निगम में अविश्वास प्रस्ताव की राजनीति में ताेड़जाेड़ के बीच मेयर सुरेश कुमार का विराेधी खेमा मजबूत बढ़त बनाता जा रहा है। किंगमेकर गुट के पार्षदाें का साथ मिलने के बाद वार्ड-3 के पार्षद राकेश कुमार पिंटू ने ताजपाेशी की तैयारी शुरू कर दी है। विरोधी खेमे के राकेश कुमार सिन्हा ने वार्ड-3 के पार्षद के पक्ष में 37 पार्षद होने का दावा किया है। कहा कि सभी 37 पार्षद डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला के भी पक्ष में हैं।
बताया जा रहा है कि राकेश कुमार पिंटू के पक्ष में गाेलबंद हुए वार्ड पार्षद मेयर के खिलाफ 23 जुलाई काे ही अविश्वास प्रस्ताव की बैठक बुलाने की तैयारी में हैं। मेयर काे कुर्सी से हटाने के बाद डिप्टी मेयर पर लाए अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक हाेगी। ऐसे में मेयर सुरेश कुमार यदि खुद पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की बैठक की तिथि की घाेषणा स्वयं करते हैं ताे उन्हें 26 जुलाई तक समय मिलेगा।
मेयर के विरुद्ध 23 काे ही अविश्वास प्रस्ताव की बैठक की तैयारी
18 तक मेयर काे बैठक की तिथि का ऐलान करना हाेगा। 12 जुलाई को 10.02 बजे उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन उनके पीए काे रिसीव कराया गया था। तभी नगर आयुक्त कार्यालय में भी आवेदन दिया गया। आवेदन प्राप्ति के 7 दिन के अंदर मेयर काे बैठक की तिथि की घाेषणा करनी है। विराेधी खेमे के पार्षदाें का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ याचिका दायर कर दी है। पहले ही हाईकाेर्ट का दरवाजा खटखटा चुके मेयर इसकी बैठक कैसे बुलाएंगे? यदि बैठक बुलाते हैं ताे उन्हें आवेदन रिसीव कराने के 15 दिन के अंदर बैठक करनी हाेगी। इस तरह 26 जुलाई तक उन्हें बैठक बुलानी हाेगी।
Input: dainik bhaskar