गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक अस्पताल में भीषण आग लगने से कम से कम 8 मरीजों की जान चली गई है. जानकारी के अनुसार, यह आग नवरंगपुरा (Navrangpura) के श्रेय अस्पताल (Shrey Hospital) में लगी. यह अस्पताल कोविड-19 (Covid-19) मरीजों के लिए डेडिकेटेड है.

आग लगने की सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचे. इस बीच अस्पताल के कर्मचारियों ने आग के तुरंत बाद लगभग 35 अन्य मरीजों को दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया. बताया जा रहा है कि यह आग अस्पताल के आईसीयू में लगी थी. फिलहाल आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है और इसकी जांच की जा रही है.

ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अहमदाबाद शहर के बी डिविजन के एसीपी एलबी जला ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में आग तड़के करीब साढ़े तीन बजे लगी थी. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है, जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. साथ ही कई लोगों को रेस्क्यू भी किया गया है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD